Raksha Bandhan 2022: अपनी ही ऑनस्क्रीन बहन से दिल लगा बैठे ये टीवी सितारे, किसी ने तो की शादी, देखिए लिस्ट
Raksha Bandhan 2022 टीवी हो या बॉलीवुड यहां कलाकार को हर तरह का किरदार निभाना पड़ता है। कभी ये सितारे ऑन स्क्रीन भाई बहन बनते हैं तो वही कभी कपल्स। ऐसे ही हैं टीवी के कुछ सितारे जो ऑन स्क्रीन भाई बहन बने लेकिन असल जिंदगी में कपल्स रहें।

नई दिल्ली, जेएनएन।Raksha Bandhan 2022: रक्षा बंधन का त्यौहार पूरे देश में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस खास मौके पर बहन जहां अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं, तो भाई भी अच्छे अच्छे तोहफे देकर अपनी बहनों के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान लाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। छोटे परदे पर भी कई सितारे ऐसे हैं जो टीवी शो में मिले और आज के समय में एक दूजे के साथ उनकी इतनी अच्छी बॉन्डिंग बन गई है कि वह एक दूसरे को राखी बांधते हैं। लेकिन आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको उन स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने टीवी पर तो ऑन स्क्रीन भाई बहन का किरदार निभाया, लेकिन असल जिंदगी में वह एक दूसरे के प्यार में पड़ गए। कई स्टार्स तो ऐसे हैं जो एक दूजे संग शादी के बंधन में बंध गए, तो चलिए देखते हैं लिस्ट।
रोहन मेहरा-कांची सिंह
टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता' है में कांची सिंह और रोहन मेहरा ने ऑनस्क्रीन एक दूसरे के भाई बहन का किरदार निभाया था। हालांकि शो में कांची रोहन की कजिन सिस्टर बनी थी, लेकिन असल जिंदगी में एक दूजे संग सेट पर समय बिताते हुए दोनों के बीच प्यार हुआ और काफी समय तक दोनों ने एक दूसरे को डेट भी किया। दोनों सोशल मीडिया पर भी रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते थे। हालांकि अब दोनों का ब्रेकअप हो चुका है।
रिंकू धवन-किरण करमाकर
किरण करमाकर की जोड़ी 'कहानी घर-घर की' में भले ही साक्षी तंवर के साथ बनी थी। शो में दोनों ओम-पार्वती थे। लेकिन असल जिंदगी में किरण करमाकर का दिल अपनी ऑनस्क्रीन बहन रिंकू धवन पर आया था। रिंकू ने सीरियल में ओम (किरण करमाकर)की बहन छाया का किरदार निभाया था। दोनों का ये रिश्ता शादी तक पहुंचा, लेकिन अब दोनों का तलाक हो चुका है।
चारु असोपा-नीरज मालवीय
चारु असोपा अपनी शादी शुदा जिंदगी को लेकर चर्चा में रहती हैं। चारु ने सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से शादी की है। लेकिन आपको बता दें कि चारु की जिंदगी में राजीव सेन से पहले टीवी एक्टर नीरज मालवीय आ चुके हैं। जिनके साथ उनका रिश्ता सगाई तक पहुंचा था। हालांकि बाद में दोनों की सगाई टूट गई, लेकिन दिलचस्प बात ये है कि नीरज ने सीरियल 'मेरे अंगने में' चारु के भाई का किरदार निभाया था।
अभिषेक वर्मा-अदिति भाटिया
अभिषेक वर्मा और अदिति भाटिया ने सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' में भाई बहन का किरदार निभाया था। दोनों अनीता हसनंदानी के बच्चे रूही और आदित्य बने थे। लेकिन असल जिंदगी में दोनों की सेट पर दोस्ती बढ़ी और ये दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने कुछ समय तक एक दूजे को डेट किया, अब इनकी राहें अलग हो चुकी हैं।
दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी के सबसे चहेते कपल्स में से एक हैं। दोनों की जोड़ी पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं। ससुराल सिमर का में कपल के रूप में नजर आए दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम भी ऑन स्क्रीन भाई बहन का किरदार निभा चुके हैं। इन दोनों ने सीरियल 'कोई लौट के आया है' में भाई बहन का किरदार निभाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।