Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rakhi Sawant के एक्स हसबैंड Adil Khan Durrani ने सोमी खान संग शादी पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'यह मेरी पहली शादी है'

    Updated: Thu, 07 Mar 2024 08:37 PM (IST)

    Adil Khan Durrani Wedding आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) एक बार फिर अपना घर बसा चुके हैं। दो साल पहले राखी सावंत से गुपचुप शादी रचाई थी। वहीं साल 2023 में इस कपल का तलाक हुआ। अब एक बार फिर आदिल दूल्हा बने। उन्होंने बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) की कंटेस्टेंट सोमी खान (Somi Khan) से दूसरी शादी की है।

    Hero Image
    आदिल खान दुर्रानी की शादी (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) के एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) इस वक्त अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में है। जो उन्होंने हाल ही में गुपचुप रचाई है।

    कहा जा रहा है कि आदिल खान दुर्रानी ने दूसरी शादी 'बिग बॉस 12' (Bigg Boss 12) की कंटेस्टेंट सोमी खान (Somi Khan) से की है। वहीं अब अपनी शादी की खबरों पर खुद आदिल ने चुप्पी तोड़ी है।

    यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant से तलाक के बाद Adil Khan Durrani ने बिग बॉस 12 की इस कंटेस्टेंट से रचाई गुपचुप शादी !

    शादी पर आदिल ने तोड़ी चुप्पी

    News18 की रिपोर्ट के मुताबिक,  आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) ने अपनी दूसरी शादी चुप्पी तोड़ते हुए कहा,  “यह मेरी पहली शादी है सिर्फ...हम इस वक्त बेंगलुरु में हैं। कल हम दोनों मुंबई के लिए रवाना होंगे  और हम जल्द आधिकारिक तौर पर घोषणा करेंगे। मैं जल्द ही सब कुछ विस्तार से साझा करूंगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयपुर में की गुपचुप शादी ?

    टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आदिल खान दुर्रानी के एक करीबी सूत्र ने इसका खुलासा किया था कि " 2 मार्च को आदिल ने जयपुर में गुपचुप तरीके से दोनों ने शादी की। दोनों ने अपनी शादी को छुपाने का फैसला किया था, लेकिन ये खबर ज्यादा दिनों तक छुप नहीं सकी।

    टीवी शो में नजर आ चुकी हैं सोमी खान

    बता दें, आदिल की नई पत्नी सोमी खान टीवी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने न्याय: द जस्टिस, केसरिया बालम और हमारा हिंदुस्तान जैसे शोज में काम किया था। इसके अलावा सोमी खान बिग बॉस 12' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं।

    यह भी पढ़ें- ''मैं बैंकरप्ट हूं पति सारे पैसे ले गया'', Rakhi Sawant का पैसों की तंगी को लेकर छलका दर्द