Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Radhe Your Most Wanted Bhai: सलमान खान की फिल्म टीवी पर होगी रिलीज, दिशा पाटनी ने कही ये बात

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 23 Sep 2021 05:27 PM (IST)

    राधे योर मोस्ट वांटेड भाई ड्रामा एक्शन कॉमेडी और रोमांस से भरपूर फिल्म हैl इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया हैl वहीं फिल्म में सलमान खान के अलावा जैकी श्रॉफ दिशा पाटनी और गौतम गुलाटी की भी अहम भूमिका हैl

    Hero Image
    राधे योर मोस्ट वांटेड भाई फिल्म के गाने भी काफी पसंद किए गए थेl

    नई दिल्ली, जेएनएनl सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई 26 सितंबर दोपहर 12 बजे एंड पिक्चर्स पर प्रीमियर होगीl इसके पहले सलमान खान की यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थीl हालांकि कोरोना के मामले कम होने के बाद इसे चुनिंदा शहरों में थियेटर में भी कोविड-19 के पालन के साथ रिलीज किया गया थाl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राधे योर मोस्ट वांटेड भाई ड्रामा, एक्शन, कॉमेडी और रोमांस से भरपूर फिल्म हैl इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया हैl वहीं फिल्म में सलमान खान के अलावा जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी और गौतम गुलाटी की भी अहम भूमिका हैl इस फिल्म के गाने भी काफी पसंद किए गए थेl

    फिल्म की शूटिंग को याद करते हुए जैकी श्रॉफ ने सलमान खान के बारे में कहा था, 'मेरे काम करने का तरीका यही है कि दिमाग खुला रखो और काम करते रहोl आपको मौके मिलते रहेंगेl मैंने बहुत से रोल किए हैंl इस फिल्म में भी मैंने थोड़ा बहुत काम किया है और सलमान खान के साथ मुझे वह काम करने का मौका मिला हैl इस फिल्म के जरिए मैंने दर्शकों को हंसाने का प्रयास किया हैl मैं सलमान खान को फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों से जानता हूंl उनके साथ काम करने को लेकर मैं बहुत उत्साहित रहता हूंl मुझे विश्वास है कि लोग फिल्मों को एंजॉय करेंगेl'

    वहीं फिल्म के बारे में दिशा पाटनी ने कहा है, 'मुझे सलमान खान के साथ एक बार फिर से काम करने का मौका मिला हैl वह मुझे हमेशा कंफर्टेबल महसूस कराते हैंl सलमान खान बहुत ही सरलता से सब कुछ कर लेते हैंl यह पहली बार है जब मैंने प्रभुदेवा के साथ काम किया हैl वह बहुत ही सपोर्टिव हैl राधे से जुड़ी मुझे कई यादें मिली है, जिन्हें में हमेशा संभाल कर रखूंगी।' दिशा पाटनी ने इसके पहले सलमान खान के साथ भारत फिल्म में काम किया थाl