Priyanka Chahar Choudhary ने किया कबूल, किसी लड़की के साथ जुड़ता है अंकित का नाम तो ऐसी हो जाती है हालत
Priyanka Chahar Choudhary अंकित गुप्ता के लिए कितनी पजेसिव हैं ये हम बिग बॉस में देख ही चुके हैं। दोनों ये कह चुके हैं कि वह सिर्फ दोस्त हैं लेकिन हाल ही में प्रियंका ने बताया की अंकित का नाम किसी और के साथ सुन उनकी क्या हालत होती है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Priyanka Chahar Choudhary: प्रियंका चहर चौधरी बिग बॉस की सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट में से एक रही हैं। वह बिग बॉस का सीजन 16 भले ही ना जीत पाई हों, लेकिन उन्होंने ऑडियंस का दिल जरूर जीता है। इस शो में अंकित और प्रियंका की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था और दोनों का नाम जोड़कर फैंस ने प्रियांकित रखा था।
शो में प्रियंका का अंकित के लिए पजेसिव साइड कई बार देखने को मिल चुका है, अब हाल ही में प्रियंका ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान इस बात को कबूल किया कि जब अंकित का नाम किसी और एक्ट्रेस के साथ जुड़ता है, तो उनकी हालत कैसी होती है।
अंकित का नाम किसी और से जुड़ता देख प्रियंका की ऐसी होती है हालत
प्रियंका चहर चौधरी अंकित गुप्ता से अलग होकर कितनी बिखर जाती हैं, ये तो हम बिग बॉस 16 में देख ही चुके हैं। किसी की बात पर न रोने वालीं प्रियंका चहर चौधरी अंकित गुप्ता से लड़ाई होने के बाद कई बार फूट-फूटकर रोती हुई नजर आई हैं। अब हाल ही में प्रियंका चहर चौधरी ने अंकित गुप्ता का दूसरी लड़की से नाम जुड़ने पर वह कैसा महसूस करती हैं ये बताया।
प्रियंका ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मुझे जलन भी हो जाएगी अगर वह मुझसे ज्यादा किसी और को इम्पोर्टेंस देगा तो'। आपको बता दें कि बिग बॉस खत्म होने के साथ ही ये खबर आई थी कि इसके बाद प्रियंका-अंकित साथ नजर नहीं आएंगे, लेकिन कुछ दिनों पहले ही प्रियंका ने अपने एक इंटरव्यू में ये बताया कि वह जल्द ही अंकित के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी।
प्रियंका के लिए रो पड़े थे अंकित गुप्ता
प्रियंका-अंकित की बॉन्डिंग को सोशल मीडिया पर सिर्फ फैंस ने ही नहीं, बल्कि बिग बॉस में सलमान खान ने भी काफी सराहा है। सलमान खान ने दोनों की जोड़ी को काफी अच्छा बताया, लेकिन जब प्रियंका अंकित के लिए लड़तीं और वह चुपचाप खड़े रहते, तो ये बात दबंग खान को काफी खटकती थी।
हालांकि, सीजन के फिनाले में जब शिव ठाकरे ने प्रियंका पर निशाना साधा, तो अंकित गुप्ता भी उन्हें सुनाने से पीछे नहीं रहे। इतना ही नहीं, जब प्रियंका चहर चौधरी ट्रॉफी नहीं जीती, तो पूरे सीजन में पहली बार अंकित सिर्फ इमोशनल ही नहीं हुए, बल्कि उनकी आंखों से नेशनल टीवी पर आंसू गिर गए। प्रियंका चहर चौधरी के करियर की बात करें तो वह जल्द ही सलमान खान की किसी फिल्म में नजर आएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।