Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pooja Bhatt ने बताया जिया शंकर का सच, बोलीं- 'उसके रिश्ते बदलते रहते हैं, उसने अविनाश के साथ...'

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Mon, 11 Sep 2023 07:31 PM (IST)

    Pooja Bhatt पूजा भट्ट फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी फिल्ममेकर हैं। बीते दिनों उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 2 में हिस्सा लिया था जहां उनकी किसी से बनी तो किसी से ठनी। हाल ही में पूजा ने इस शो से उनकी को-कंटेस्टेंट जिया शंकर के बारे में बात की। उन्होंने जिया के खिलाफ कुछ बातें कहीं। इसके साथ ही पूजा ने अभिषेक मल्हान के बारे में भी बात की।

    Hero Image
    File Photo of Jiya Shankar and Pooja Bhatt

    नई दिल्ली, जेएनएन। रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में कई कंटेस्टेंट्स के बीच दोस्ती होते देखने को मिली। वहीं, कुछ ऐसे भी रहे, जिनकी दोस्ती नजदीकियों में बढ़ने लगी। इसी शो का हिस्सा फेमस फिल्ममेकर पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) भी रहीं, जिनके कुछ कंटेस्टेंट्स से खट्टे-मीठे रिश्ते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूजा ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' कंटेस्टेंट्स पर की बात

    हाल ही में पूजा भट्ट ने यूट्यूबर सिद्धार्थ कनन को इंटरव्यू दिया, जहां उन्होंने अपनी 'बिग बॉस' जर्नी और उनके को-कंटेस्टेंट्स पर बात की। पूजा ने अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan) को रोस्ट करने के लिए खरीखोटी सुनाई। इसी के साथ उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि जिया शंकर (Jiya Shankar) को लेकर वह क्या सोचती हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Siddharth Kannan (@sid_kannan)

    'जिया के रिश्ते बदलते रहते थे'

    पूजा भट्ट ने बिग बॉस ओटीटी 2 से एक वाक्ये का खुलासा करते हुए जिया शंकर के नेचर के खिलाफ बात की। जब उनसे पूछा गया कि वह जिया के बारे में क्या सोचती हैं। क्या वह उन्हें नापसंद (Dislike) करती हैं? इस पर पूजा ने कहा

    ''मैं ये नहीं कह सकती कि मैं उसे डिसलाइक करती हूं। डिसलाइक स्ट्रॉन्ग टर्म है। देखो मेरे लिए रिश्ते बहुत इम्पॉर्टेंट हैं। फ्रेंडशिप। अगर आप मुझे पूछें कि मेरी वेल्थ क्या है, तो मैं कहूंगी मैं इस दुनिया की सबसे अमीर लड़की हूं। मेरी दोस्ती जो है, जो मैंने लोग पाए हैं जिंदगी में, मेरी बहुत सॉलिड फ्रेंडशिप है। जो मेरे 12 साल की उम्र में दोस्त थे, वो अब भी मेरे दोस्त हैं। लोग बोलते हैं आप एक उम्र के बाद दोस्त नहीं बना सकते, जो दोस्त हैं वही हैं। ऐसा नहीं है।''

    पूजा ने आगे कहा

    ''मेरा जब रिश्ता किसी के साथ बनता है, तो वह जिंदगीभर का बॉन्ड होता है, जब तक कि कुछ ऐसा हो न जाए, जिससे हमारा रिश्ता डगमगा गया। जब मैं जिया को देखती थी, तो लगता था कि जिया के रिश्ते बदलते थे काफी। जिया ने अविनाश के साथ बहुत ज्यादती की। अविनाश ने कई सिचुएशन्स में जिया की हेल्प की और मुझे लगता है कि जिया उसके साथ फेयर नहीं थी।''

    इसी इंटरव्यू में पूजा ने अभिषेक मल्हान पर भी बात की। उन्होंने अभिषेक का उन्हें रोस्ट करने पर रिएक्ट किया। पूजा ने कहा कि अगर अभिषेक को लगता है कि मेकर्स ने मुझे फेवर किया है, तो वो मेकर्स से बात करें। अभिषेक की एक खासियत है कि वह आपको बहुत प्यार देगा, लेकिन जब पब्लिक प्लैटफॉर्म पर कुछ बोलने की बात आती है, तो वह ड्रैमेटिक तरीके से बात करता है।