Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samarth Jurel: 'बिग बॉस 17' फेम समर्थ जुरेल की हालत नाजुक? सोशल मीडिया पर वायरल हुई चिंटू की ये तस्वीर

    Updated: Thu, 04 Apr 2024 08:48 AM (IST)

    बिग बॉस 17 फेम समर्थ जुरेल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा बटोर रही है। इस फोटो में एक्टर अस्पताल में बिस्तर पर पड़े और मुंह पर ऑक्सीजन मास्क लगाए नजर आ रहे हैं। समर्थ जुरेल की ये तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आई एक्टर के फैंस परेशान हो गए है। हालांकि कुछ देर में समर्थ जुरेल का एक वीडियो वायरल हो गया।

    Hero Image
    'बिग बॉस 17' फेम सामर्थ जुरेल की हालत नाजुक? (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी एक्टर समर्थ जुरेल ने बिग बॉस 17 में दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। शो के फिनाले तक तो एक्टर नहीं पहुंच पाए, लेकिन जितने दिन भी घर में बिताए, फुल एंटरटेन किया। बिग बॉस खत्म होने के बाद भी फैंस समर्थ जुरेल से जुड़े हुए हैं। इस बीच उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें एक्टर बीमार हालत में अस्पताल में नजर आ रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समर्थ जुरेल की इस फोटो ने फैंस के बीच एक्टर को लेकर चिंता बढ़ा दी है। आइए जानते हैं आखिर पूरा माजरा क्या है...

    यह भी पढ़ें- छत्तीस का आंकड़ा भूल Abhishek Kumar और समर्थ जुरेल ने होली पर किया हुड़दंग, यारी देख दंग रह गईं ईशा मालवीय

    चिंटू की हालत हुई खराब ?

    समर्थ जुरेल जब भी पब्लिक में आते हैं, मस्ती के मूड में नजर आते हैं। हाल ही में एक्टर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की होली पार्टी में नजर आए थे। इसके बाद अचानक उनकी एक तस्वीर सामने आई, जिसमें एक्टर हॉस्पिटल बेड पर लेट और मुंह पर ऑक्सीजन मास्क लगाए नजर आए।

    सच आया सामने

    दरअसल, समर्थ जुरेल ने फैंस के साथ प्रैंक किया था। अप्रैल फूल बनाने के मूड से उन्होंने हाल ही में अपनी ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसके बाद उनके चाहने वालों के बीच खलबली मच गई। हालांकि, बाद में समर्थ जुरेल का दूसरा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ गया, जिसमें एक्टर अपने प्रैंक का खुलासा किया।

    चिंटू ने फैंस को बनाया अप्रैल फूल

    समर्थ जुरेल के एक फैन ने उनका वीडियो शेयर किया। जिसमें एक्टर अपनी कार में बैठे मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि वो बिल्कुल ठीक हैं। समर्थ जुरेल ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, "हा हा, चिंटू की आदत, थैंक गॉड समर्थ जुरेल ठीक हैं।"

    यह भी पढ़ें- Mannara Chopra: होली पर मनारा ने प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की पार्टी में जमाया रंग, ढोल पर किया जमकर डांस

    समर्थ को भारी पड़ा मजाक

    समर्थ जुरेल अपने इस मजाक की वजह से ट्रोल भी हो गए। कुछ फैंस ने एक्टर को ऐसा प्रैंक करने के लिए फटकार लगाई। वहीं, कुछ लोगों ने समर्थ जुरेल की तुलना एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे से कर दी, जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर की जागरूकता फैलाने के नाम पर अपने निधन का नाटक किया था।