Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sidharth Shukla के निधन से दुखी पवित्रा पुनिया ने जानें क्यों 'SidNaaz' के रिश्ते को बताया पति और पत्नी के समान

    पवित्रा पुनिया ने कहा आज जब मैं शहनाज को देखती हूं तो रूह कांप जाती हैl लोगों के सपने होते हैं कि उनके रिश्ते शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला जैसे होl यह रिश्ता पति और पत्नी से कम नहीं थाl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Mon, 06 Sep 2021 07:12 AM (IST)
    Hero Image
    पवित्रा पुनिया ने यह भी कहा कि वह सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार और शहनाज गिल के लिए दुखी हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl बिग बॉस 13 में नजर आने वाली पवित्रा पुनिया ने सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि दी हैl उन्होंने यह भी कहा कि सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी दोस्ती टॉम और जेरी के जैसी थीl पवित्रा पुनिया की हालत ठीक नहीं हैl उनका कहना है कि सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से वह दुखी हैं और उन्हें अभी भी इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा हैl पवित्रा पुनिया ने यह भी कहा कि वह सिद्धार्थ शुक्ला की उपलब्धियों से प्रभावित हैl वह जानती हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला बहुत ही महत्वकांक्षी व्यक्ति थे और फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम बनाना चाहते थेl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पवित्रा पुनिया ने यह भी कहा कि सिद्धार्थ शुक्ला को सुपर बाइक और कार का बहुत शौक थाl वह सेट पर अक्सर अपनी सुपर बाइक के साथ आते और शो ऑफ करते थेl अगले 2 वर्षों में वह अपने करियर की सबसे ऊंचे पायदान पर होते लेकिन अब वह उन्हें मिस करती हैl पवित्रा पुनिया ने यह भी कहा कि वह सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार और शहनाज गिल के लिए दुखी हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Mahima Shukla (@archnakumari33)

    शहनाज गिल के बारे में बताते हुए पवित्रा पुनिया ने कहा, 'आज जब मैं शहनाज को देखती हूं, तो रूह कांप जाती हैl लोगों के सपने होते हैं कि उनके रिश्ते शहनाज और सिद्धार्थ जैसे होl मैं यह नहीं कहूंगी कि उनकी दोस्ती थी या दोनों ब्वॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड हैl यह रिश्ता पति और पत्नी से कम नहीं थाl सोनी महिवाल, रोमियो जूलियट के बाद अब लोग सिद्धार्थ और शहनाज को याद रखेंगेl दोनों के फैंस काफी क्रेजी थेl मैं भी सिडनाज की जोड़ी की दीवानी थीl मैं मानती हूं कि उसे स्ट्रांग बने रहना चाहिएl'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by shehnaaz Gill Fanpage🦋 (@shehnaazgillpvt)

    पवित्रा पुनिया ने यह भी कहा, 'हमारा रिश्ता टॉम और जेरी के जैसा थाl मैंने उनके साथ लव यू जिंदगी में भी काम किया थाl यह शो 2011 में आया थाl'