Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 13: पारस छाबड़ा की रह चुकी हैं 150 से ज्यादा गर्लफ्रेंड, शेफाली बग्गा के सामने किया कुबूल

    By Ifat QureshiEdited By:
    Updated: Mon, 21 Oct 2019 09:51 AM (IST)

    Bigg Boss 13 हाल ही में पारस छाबड़ा ने शेफाली बग्गा के सामने खुलासा किया कि वो स्प्लिस्टविला के बाद 150 से ज्यादा लड़कियों के साथ रिलेशन में रह चुके हैं।

    Bigg Boss 13: पारस छाबड़ा की रह चुकी हैं 150 से ज्यादा गर्लफ्रेंड, शेफाली बग्गा के सामने किया कुबूल

     नई दिल्ली, जेएनएन। टेलीविज़न रियलिटी शो बिग बॉस 13 में जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं वैसे ही घरवालों से जुड़े कई राज़ों का खुलासा हो रहा है।हाल ही में स्प्लिट्सविला से आए पारस छाबड़ा ने टीवी एंकर शेफाली बग्गा के सामने खुलासा करते हुए बताया कि वो स्प्लिट्सविला से निकलने के बाद अब तक 150 से भी ज्यादा लड़कियों के साथ रह चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में कलर्स टीवी द्वारा आगामी एपिसोड की एक वीडियो शेयर की गई है जिसमें पारस छाबड़ा और शेफाली बग्गा अपने अपने लव रिलेशन पर बातें कर रहे हैं। इस वीडियो में पहले शेफाली अपने बॉयफ्रेंड के बारें में बात कर रही थीं। बाद में पारस ने उन्हें सलाह देते हुए बताया, जब मैं स्प्लिट्स विला से निकला को मुझे 150 मिलीं, उसमें से दो तीन तो ऐसी थीं, जो मर जाती मेरे लिए, मैंने भी बहुत फ्लर्ट किया गिफ्ट्स दिए।

    आगे पारस ने कहा कि अगर आज भी मैं उन लड़कियों से कहूं कि मैं अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़ रहा हूं तो वो वापस आ जाएंगी, और ऐसी बहुत हैं, मैं भी काफी अच्छा महसूस करता था उनके साथ, लेकिन मैं साथ नहीं रह सकता क्योंकि वो मेरे फैन हैं।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 13 Update Day 20: सिद्धार्थ डे, पारस छाबड़ा, अबू मलिक और असीम रियाज़ अब भी नॉमिनेट, अब फैसला दर्शकों के हाथ में!

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    @parasvchhabrra apni love aur relationships ka gyaan baant rahe hai @shefalibagga ke saath! Do you agree with him? Watch #WeekendKaVaar this Saturday at 9 PM & Monday at 10 PM. Anytime on @voot @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss #BiggBoss13 #BB13 #SalmanKhan

    A post shared by Colors TV (@colorstv) on

    शेफाली पारस की ये बात सुनकर उन्हें अपने रिलेशन के बारे में बताती हैं। इसपर आगे पारस कहते हैं, जो मेरी पहली बंदी थी उसकी शादी हो चुकी है, उसका एक बच्चा भी है, मगर फिर भी वो मुझसे प्यार करती है, जब मैं बिग बॉस आने वाला था तो वो मुझसे ज्यादा एक्साइटेड थी, हम अलग हो चुके हैं मगर आज भी जब हम मिलते हैं तो सेम फीलिंग्स, 2011 में अलग हुए थे, उसके बाद कई लड़कियां आई हैं और उसकी भी शादी हो गई, उसका पति बहुत अच्छा है।

    comedy show banner
    comedy show banner