Bigg Boss 13: पारस छाबड़ा की रह चुकी हैं 150 से ज्यादा गर्लफ्रेंड, शेफाली बग्गा के सामने किया कुबूल
Bigg Boss 13 हाल ही में पारस छाबड़ा ने शेफाली बग्गा के सामने खुलासा किया कि वो स्प्लिस्टविला के बाद 150 से ज्यादा लड़कियों के साथ रिलेशन में रह चुके हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। टेलीविज़न रियलिटी शो बिग बॉस 13 में जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं वैसे ही घरवालों से जुड़े कई राज़ों का खुलासा हो रहा है।हाल ही में स्प्लिट्सविला से आए पारस छाबड़ा ने टीवी एंकर शेफाली बग्गा के सामने खुलासा करते हुए बताया कि वो स्प्लिट्सविला से निकलने के बाद अब तक 150 से भी ज्यादा लड़कियों के साथ रह चुके हैं।
हाल ही में कलर्स टीवी द्वारा आगामी एपिसोड की एक वीडियो शेयर की गई है जिसमें पारस छाबड़ा और शेफाली बग्गा अपने अपने लव रिलेशन पर बातें कर रहे हैं। इस वीडियो में पहले शेफाली अपने बॉयफ्रेंड के बारें में बात कर रही थीं। बाद में पारस ने उन्हें सलाह देते हुए बताया, जब मैं स्प्लिट्स विला से निकला को मुझे 150 मिलीं, उसमें से दो तीन तो ऐसी थीं, जो मर जाती मेरे लिए, मैंने भी बहुत फ्लर्ट किया गिफ्ट्स दिए।
आगे पारस ने कहा कि अगर आज भी मैं उन लड़कियों से कहूं कि मैं अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़ रहा हूं तो वो वापस आ जाएंगी, और ऐसी बहुत हैं, मैं भी काफी अच्छा महसूस करता था उनके साथ, लेकिन मैं साथ नहीं रह सकता क्योंकि वो मेरे फैन हैं।
View this post on Instagram
शेफाली पारस की ये बात सुनकर उन्हें अपने रिलेशन के बारे में बताती हैं। इसपर आगे पारस कहते हैं, जो मेरी पहली बंदी थी उसकी शादी हो चुकी है, उसका एक बच्चा भी है, मगर फिर भी वो मुझसे प्यार करती है, जब मैं बिग बॉस आने वाला था तो वो मुझसे ज्यादा एक्साइटेड थी, हम अलग हो चुके हैं मगर आज भी जब हम मिलते हैं तो सेम फीलिंग्स, 2011 में अलग हुए थे, उसके बाद कई लड़कियां आई हैं और उसकी भी शादी हो गई, उसका पति बहुत अच्छा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।