Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Harmonium Chacha: भारत में वायरल हो रहे हैं 'पाकिस्तानी हारमोनियम वाले चचा', जानिए उनकी कहानी

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Thu, 05 Dec 2019 09:57 AM (IST)

    Harmonium Chacha आज कल सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी हारमोनियम वाले चचा वायरल हो रहे हैं जानिए उनकी और उनके शोज़ की कहानी।

    Harmonium Chacha: भारत में वायरल हो रहे हैं 'पाकिस्तानी हारमोनियम वाले चचा', जानिए उनकी कहानी

    नई दिल्ली, जेएनएन। Harmonium Chacha: सोशल मीडिया पर कब और क्या वायरल हो जाए, इसका कोई भरोसा नहीं है। भारतीय यूजर्स के लिए पाकिस्तानी चीज़ों का वायरल होना आम बात है। लेकिन इस बार मामला अलग है। इस बार सोशल मीडिया पाकिस्तानी 'हारमोनियम वाले चचा' वायरल हो रहे हैं। उनके वीडियो और मीम जमकर लोग शेयर कर रहे हैं। बात दरअसल यह है कि एक पाकिस्तानी शो 'लूज़ टॉक' का क्लिप इस वक्त इंटरनेट पर लोग एंटरटेनमेंट कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन है हारमोनियन वाले चचा

    जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसमें एक हारमोनियम वाले चचा इंटरव्यू दे रहे हैं। हालांकि, उन्हें हारमोनियम बजाना नहीं आता, फिर भी वह धुन बना रहे हैं। इस वायरल हारमोनियम चचा का नाम मोईन अख्तर है। वे एक पाकिस्तानी कॉमेडियन हैं। वहीं, इंटरव्यू लेने वाले शख्स का नाम अनवर मकसूद है। जिस शो का वीडियो वायरल हो रहा है, उसका नाम 'लूज़ टॉक' है। इस शो के कुछ एपिसोड में जावेद जाफ़री भी नजर आए हैं।

    साल 2011 में छोड़ दिया साथ

    मोईन का जन्म 24 दिसंबर, 1954 में हुआ था। उनका जन्म पाकिस्तान के कराची के सिंध प्रांत में हुआ था। हालांकि, उनका संबंध उत्तर प्रदेश से भी था। उनके पिता महमूद इब्राहिम महबूब का जन्म उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ था। विभाजन के बाद वह पाकिस्तान के कराची में आ बसे। मोईन 45 साल से अधिक इंड्रस्टी में काम किया और साल 2011 में दुनिया को अलविदा कह दिया।

    रोजी से हुए फैमस, लूज टॉक से वायरल

    मोईन को बचपन से एक्टिंग और मिमिक्री का शौक था। उन्होंने 13 साल के उम्र बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने फेम टीवी शो 'रोजी' से मिला। साल 1995 में एआरवाई चैनल पर उन्होंने अनवर मकसूद के साथ मिलकर 'लूज़ टॉक' शो शुरू किया। यह शो इतना पॉपुलर हुआ कि इसके 400 से अधिक एपिसोड शूट हुए। इस वक्त मोईन एक बार फिर इस शो के जरिए वह वापस वायरल हो रहे हैं। वह पाकिस्तानी केबीसी वर्ज़न 'क्या आप बनिएगा करोड़पति' को भी होस्ट कर चुके हैं। वे अपनी कॉमेडी से सत्ता को हमेशा आइना दिखाने का काम करते थे।

    भारतीय सेलेब्स से कनेक्शन

    मोईन कॉमेडियन के साथ ही एक्टर और होस्ट भी थे। उन्होंने कई ऐसे शो होस्ट किए, जिसमें दिलीप कुमार, लता मंगेशकर और माधुरी दीक्षित ने परफॉमेंस दी है। उनके काम के लिए पाकिस्तानी सरकार ने साल 1996 में उन्हें 'प्राइड ऑफ़ पाकिस्तान' से नवाज़ा था।