Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ शोज के रीमेक है टीवी पर आने वाले आपके ये पसंदीदा सीरियल, लिस्‍ट देख चौंक जाएंगे आप

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Thu, 02 Jun 2022 08:49 AM (IST)

    बालीवुड मूवी की कहानी अक्‍सर साउथ की फिल्मों का रीमेक होता है लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी की छोटे पर्दे पर दिखाये जाने वाले टीवी सीरियल भी साउथ इंडियन सीरियल के रीमेक हैं। इन सीरियलों में कहानी ही नहीं बल्कि किरदारों को भी कापी किया गया है।

    Hero Image
    लोकप्रिय टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' ने टीवी जगत में खूब धमाल मचाया था।

    नई दिल्‍ली, जेएनएन। बालीवुड के साथ-साथ दिन प्रतिदिन छोटे पर्दे का विस्‍तार होता जा रहा है। टेलीवीजन पर प्रसारित होने वाले डेली सोप घर-घर में खूब देखें जा रहे हैं और खूब पसंद किए जा रहे हैं। अनुपमा' से लेकर 'इमली' तक ऐसे बहुत से सीरियल हैं जो मेकर्स बार्क टीआरपी लिस्ट में शामिल होने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि ये सभी सीरियल क्षेत्रीय भाषाओं के शो के रीमेक हैं। इस सीरियलों में कहानी ही नहीं बल्कि किरदारों को भी कापी किया गया है। आइये आपको बता दें कि ऐसे कौन से सीरियल हैं जिन्‍हें कापी करके बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पवित्र रिश्ता

    एकता कपूर का लोकप्रिय टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' ने टीवी जगत में खूब धमाल मचाया था। इसी शो से बालीवुड को सुशांत सिंह जैसा स्टार मिला था। अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत स्टारर यह शो तेलुगु शो 'तिरुमति सेल्वम' का रीमेक है।

    अनुपमा

    रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, गौरव खन्ना और मदालसा शर्मा अभिनीत यह लोकप्रिय डेली सोप प्रसारित होने के दिन से ही टीआरपी सूची में शीर्ष पर है। 'अनुपमा' की कहानी को दर्शाने वाला यह शो बंगाली सीरियल 'श्रीमोई' का रीमेक है। इस बंगाली सीरियल में इंद्राणी हलदर लीड रोल में नजर आई थीं।

    ये रिश्ता क्या कहलाता है

    पिछले कई सालों से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले इस शो में समय-समय पर किरदारों में बदलाव होते रहे हैं, लेकिन लोगों से इसका जुड़ाव नहीं टूटा है। यह शो टीआरपी के मामले में भी किसी से पीछे नहीं है। अभिमन्यु और अक्षरा की कहानी के साथ इसका चल रहा सीजन बंगाली सीरियल 'इच्छे नोड' का रीमेक है।

    गुम है किसी के प्यार में

    स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला दूसरा शो 'गम है किसी के प्यार में' भी टीआरपी लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहा है। प्रेम त्रिकोण को दर्शाने वाला यह शो बंगाली सीरियल 'कुसुम डोला' का रीमेक है।

    इमली

    स्टार प्लस के 'अनुपमा' और 'गम है किसी के प्यार में' की तरह शो 'इमली' भी पिछले कई हफ्तों से टीआरपी में टाप 5 पर बना हुआ है। चुलबुली इमली की कहानी को दिखाने वाला यह सीरियल बंगाली शो 'इश्ति कुटुम' का रीमेक है।

    पांड्या स्टोर

    स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला शो 'पांड्या स्टोर' हमें आज के समय में परिवार के साथ रहना सिखाता है। 'पांड्या स्टोर' तमिल सीरियल 'पांडियन स्टोर' का रीमेक है।