Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीवी एक्टर विभु राघवे को हुआ चौथे स्टेज का कैंसर, अस्पताल से शेयर किया भावुक वीडियो

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Fri, 11 Feb 2022 07:32 AM (IST)

    निशा और उसके कजिन से लोकप्रिय हुए अभिनेता विभु राघवे को चौथे स्टेज का कैंसर है जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स और इंडस्ट्री के दोस्तो को दी। इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहा है।

    Hero Image
    Nisha Aur Uske Cousins star vibhu raghave diagnosed with fourth stage cancer. Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन l  'निशा और उसके कजिन' से लोकप्रिय हुए टीवी एक्टर विभु राघवे चौथे स्टेज के कैंसर से जूझ रहे हैं। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस और अपने इंडस्ट्री के दोस्तों को दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अस्पताल से एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में अपने कैंसर के बारे में बात करते-करते वह काफी भावुक हो गए। ये खबर सामने आने के बाद उनके फैंस और इंडस्ट्री के दोस्त लगातार उनके जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिए उनके दोस्त उनका हौंसला बढ़ा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो हफ्ते पहले ही चौथे स्टेज के कैंसर का पता चला

    विभु राघवे ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करके अपने फैंस को बताया कि उन्हें दो हफ्ते पहले ही ये पता चला है कि उन्हें चौथे स्टेज का कैंसर है। विभु राघव ने कहा, 'मैं अस्पताल में हूं और मैंने सोचा कि मैं आपको बता दूं कि यहां पर क्या हो रहा है। मैं पिछले 2-3 हफ्ते से बीमार था और लगभग दो हफ्ते पहले ही उन्होंने मुझमे चौथे स्टेज का कैंसर पाया। जो एडवांस स्टेज वाली स्थिति में हैं और काफी खतरनाक है। मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा था। एक दिन में मेरी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई। फिर भी हम मजबूत हो रहे हैं और इसका सामना करते हुए आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।

    अपने कैंसर के बारे में बात करते हुए विभु राघवे हुए भावुक

    विभु राघवे अपने कैंसर के स्टेज के बारे में बात करते-करते काफी भावुक हो गए। उन्होंने आगे कहा, 'डॉक्टर्स की एक अच्छी टीम मेरे आस पास है, लेकिन उन्हीं के साथ मेरे पास बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद भी है। जीवन में बहुत कुछ हो रहा है, लोग प्यार और शुभकामनाएं भेज रहे हैं। चलो अच्छी चीजों के लिए प्रार्थना करते हैं'। फैंस से बात करते हुए वह काफी भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक गए। जैसे ही उन्होंने अपने कैंसर के बारे में बताया सितारों और उनके फैंस ने उनके जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना की।

    View this post on Instagram

    A post shared by VIBHU k RAGHAVE (@vibhuzinsta)

    सितारों ने की विभु के लिए प्रार्थना

    इस खबर के मिलने के बाद उनके टीवी इंडस्ट्री के दोस्त लगातार उनका हौंसला बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। मोहसिन खान ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ' मेरी जान हम आपको 6 पैक एब्स के साथ वापस देने वाले हैं'। मौली गांगुली ने लिखा, 'तुम इस लड़ाई से मजबूत होकर निकलोगे। ढ़ेर सारा प्यार'। हेली दारुवाला ने कमेंट करते हुए लिखा, 'विभु मैं तुम्हें ढेर सारा प्यार भेज रही हूं। हम सब तुम्हारे लिए हैं और तुम्हारे साथ हैं'। शालीन मल्होत्रा ने लिखा, 'आप पहले दोस्त से ज्यादा मजबूत और बेहतर और फिट वापस आएंगे। बस वहीं रुको। आपको बहुत सारा प्यार और शक्ति। जल्द ही मिलते हैं'।

    इन शोज में किया है काम

    विभु राघवे के शोज की बात करें तो उन्होंने रिधम और सुवरीन गुग्गल-टॉपर ऑफ द ईयर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्हें टेलीविजन में पहचान निशा और उसके कजिन्स से मिली। इस शो में विभु के साथ टीवी एक्ट्रेस अनेरी वजानी और मोहसिन खान ने भी काम किया था।