Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nikki Tamboli के इस करीबी का निधन, एक्ट्रेस का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, बोलीं- ‘प्लीज वापस आ जाओ’

    Updated: Thu, 18 Apr 2024 09:40 PM (IST)

    निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) इस वक्त एक गहरे सदमे से गुजर रही हैं। अभिनेत्री पर दुखों का पहाड़ टूटा है। उनकी दोस्त का निधन हो गया है जिसकी जानकारी खुद उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। एक्ट्रेस ने लिखा है कि अब कौन संभालेगा मुझे तुम्हें पता है मैं कभी भी खुलकर अपनी समस्याएं और दुःख किसी को नहीं बताती।

    Hero Image
    Nikki Tamboli Post ( Photo Credit x)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।   बिग बॉस 14 की मशहूर कंटेस्टेंट और साउथ एक्ट्रेस निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। निक्की ने अपने भाई के बाद अब एक और करीबी को हमेशा के लिए खो दिया है। इन दिनों अभिनेत्री का रो-रोकर बुरा हाल है। गुरुवार उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कई वीडियोज और फोटो शेयर कर अपने करीबी को श्रद्धांजलि दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोस्त के निधन से बुरी तरह से टूटी निक्की  

    निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) का ये करीबी कोई और नहीं बल्कि उनकी बेस्ट फ्रेंड शिखा थी। जो अब इस दुनिया से हमेशा के लिए चली गई हैं। दोस्त के जाने के बाद निक्की खुद को संभाल नहीं पा रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी दोस्त की कुछ वीडियोज शेयर कर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर लिखा-  क्यों भगवान क्यों ?????? नहीं, नहीं, नहीं…। तुम मुझे छोड़कर इस तरह नहीं जा सकते।

    यह भी पढ़ें- Disha Patani से दो कदम आगे निकलीं Nikki Tamboli, कर्वी फिगर करेगा मदहोश, ये फोटो हैं पक्का सबूत 

    View this post on Instagram

    A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)

    अब मैं चौबीसों घंटे किससे बात करूं। कौन संभालेगा मुझे, तुम्हें पता है मैं कभी भी खुलकर अपनी समस्याएं और दुःख किसी को नहीं बताती। वो सिर्फ तुम और तुम ही थी मेरा प्यार, जिससे मैंने अपने सारे राज साझा किए। जिनके बारे में मेरे बाकी दोस्तों को कभी पता नहीं चला कि हमारे बीच क्या कनेक्शन था।अब दिल की बात किससे कहूं। हमारी दोस्ती का मूल्य माप से परे है। मैं तुम्हें एक और क्षण, एक और स्मृति के लिए वापस पाने के लिए कुछ भी भुगतान कर सकती हूं।

    'वापस आ जाओ शिखा'

    एक्ट्रेस ने आगे लिखा-  इतनी जल्दी अलविदा कहना गलत लगता है। इसलिए इसके बजाय, मैं सिर्फ 'आई लव यू' कहूंगी और जानूंगी कि आप हमेशा मेरे साथ हैं। उस व्यक्ति के लिए जिसने मुझे उस व्यक्ति के रूप में आकार देने में मदद की जो मैं आज हूं। परिवर्तन और विकास के समय में मेरे लिए आवश्यक मित्र और विश्वासपात्र बनने के लिए धन्यवाद। आपका निधन बहुत जल्दी हो गया। मुझे आशा है कि आप शांति में हैं।

    जब दोस्ती मौत के जरिए हमारा साथ छोड़ देती है, तो हम जिंदगी में ठगा हुआ महसूस करते हैं। जीवन निष्पक्षता से नहीं चलता, इसलिए मैं हम दोनों के लिए खेल जीतने की कसम खाती हूं। जीवन में बनी दोस्ती मृत्यु में टूट जाती है। हमने जो प्यार बांटा वह अटूट है।' आपके बिना यह दुनिया पहले जैसी नहीं है, लेकिन हमने साथ में जो समय बिताया उसके लिए मैं आभारी हूं। प्लीज वापस आ जाओ शिखा ये सही नहीं है।

    comedy show banner
    comedy show banner