'खतरों के खिलाड़ी 13' का हिस्सा बनने पर गदगद हुईं ऐश्वर्या शर्मा, पति नील भट्ट ने कुछ इस अंदाज में दी बधाई
Aishwarya Sharma सीरियल गुम है किसी के प्यार में एक्टिंग कर सुर्खियां बटोर चुकीं ऐश्वर्या शर्मा का उनके फैंस नया रूप देखेंगे। एक्ट्रेस रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 की पार्टिसिपेंट होंगी जिसकी खबर उन्होंने पक्की कर दी है।

नई दिल्ली, जेएनएन। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में काम कर सुर्खियां बटोर चुकीं ऐश्वर्या शर्मा को उनके फैंस 'खतरों के खिलाड़ी' के 13वें सीजन में नजर आने वाली हैं। शो में उनकी एंट्री पक्की हो चुकी है। बीती रात वह एक इवेंट में पहुंचीं, जहां उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इस दौरान एक्ट्रेस काफी खुश भी नजर आईं।
ऐश्वर्या शर्मा ने शेयर की तस्वीरें
ऐश्वर्या शर्मा टीवी सीरियल में काफी रोते बिलखते नजर आई हैं। इस शो में जहां व्यूवर्स को उनका इमोशनल अंदाज देखने को मिला, वहीं 'खतरों के खिलाड़ी' में फैंस उन्हें खतरनाक स्टंट करते देखेंगे। सांप-बिच्छू से जूझने के साथ ही फैंस को एक्ट्रेस की एडवेंचरस साइड को एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा। इस सिलसिले में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ फोटोज शेयर कीं, जिसके कैप्शन में लिखा- यहां एडवेंचर का एक नया चैप्टर शुरू होता है।
नील भट्ट ने किया ये कमेंट
ऐश्वर्या शर्मा के पोस्ट पर उनके पति और एक्टर नील भट्ट ने कुछ ऐसा कमेंट किया, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने लिखा, 'ऑल द बेस्ट माय लव ऐश्वर्या शर्मा।' इसके अलावा उन्हें और कई लोगों से बधाई मिली है।
'खतरों के खिलाड़ी' के कन्फर्म कंटेस्टेंट्स
रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो के लिए कई नाम कन्फर्म हो चुके हैं। इस रियलिटी शो के लिए शिव ठाकरे, रुही चतुर्वेदी, अंजलि आनंद, अंजलि अरोड़ा, अंजुम फकीह और नायरा बनर्जी का नाम कन्फर्म हो चुका है। शो की शूटिंग इस महीने के अंत तक या जून में शुरू हो सकती है। इन नामों के अलावा मुनव्वर फारुखी, शरद मल्होत्रा और दिशा परमार जैसे सितारों का नाम भी सामने आ चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।