Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Naagin 6: तेजस्वी प्रकाश के साथ सिंबा नागपाल करेंगे रोमांस, करण कुंद्रा ने कह दी ये बात

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Wed, 02 Feb 2022 02:50 PM (IST)

    नागिन 6 में तेजस्वी प्रकाश मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। उनके साथ इस शो में बिग बॉस 15 के एक्स कंटेस्टेंट सिंबा नागपाल रोमांस करते हुए नजर आएंगे। हाल ही में सिंबा नागपाल और करण कुंद्रा का एक वीडियो सामने आया जिसमें सिंबा करण की खिंचाई करते हुए नजर आए।

    Hero Image
    naagin 6 tejasswi prakash will romance with Simba Nagpal in ekta kapoor show. Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। एकता कपूर का शो नागिन 6 जल्द ही कलर्स पर प्रसारित होने वाला है। इस शो में तेजस्वी प्रकाश मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। तेजस्वी प्रकाश को इस नए रूप में देखने के लिए हर कोई उत्सुक है। बिग बॉस 15 जीतने के बाद अब तेजस्वी प्रकाश अपने काम कर लौट चुकी हैं और हाल ही में वह अपने आगामी टीवी शो नागिन 6 के सेट पर पहुंची। लेकिन अपनी लेडी लव के पीछे करण कुंद्रा भी वहां पहुंच गए, जहां उनकी मुलाकात नागिन के मुख्य अभिनेता और बिग बॉस सीजन 15 के एक्स कंटेस्टेंट सिम्बा नागपाल से हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिम्बा ने की करण कुंद्रा की खिंचाई

    इन दोनों की रीयूनियन को तेजस्वी प्रकाश ने रिकॉर्ड किया और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया। इस वीडियो में करण कुंद्रा और सिंबा नागपाल एक-दूसरे से चिट-चैट करते हुए काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस बातचीत में बिग बॉस 15 के एक्स कंटेस्टेंट सिंबा नागपाल करण कुंद्रा की खिंचाई करते हुए दिखाई दिए। सिंबा नागपाल ने करण कुंद्रा से कहा कि मैं आपकी गर्लफ्रेंड(तेजस्वी प्रकाश) के साथ ऑन-स्क्रीन नागिन 6 में बहुत रोमांस करने वाला हूं तो आप पॉजेसिव मत होना और भावनाओं में मत बह जाना।

    करण कुंद्रा ने दिया ऐसा जवाब

    सिंबा नागपाल की ये बात सुनकर तीनों ने खूब ठहाके लगाए। उनकी बात सुनकर करण कुंद्रा ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा, 'मैं दुनिया में किसी के साथ भी पंगे कर सकता हूं, लेकिन तेरे से मेरा कोई पंगा नहीं है। तू जा तुझे जितना रोमांस करना है तेजस्वी के साथ कर ले ऑन-सक्रीन, क्योंकि तू मेरा सिंबू है और कोई भी हीरो होता तो मैं शायद से थोड़ा सा सोचता। दोनों की इस बात को सुनकर तेजस्वी खूब हंसी। सिंबा ने जैसे ही उनकी बात शुरू की करण कुंद्रा ने उनकी बात को बीच में काटते हुए कहा कि ऐसा न हो मैं तेरे साथ आकर रोमांस कर रहा हूं'।

    View this post on Instagram

    A post shared by Bigg Boss 16 upcoming (@bigg.boss15.updates)

    नागिन 6 में तेजस्वी और सिंबा की दिखेगी जोड़ी

    तेजस्वी के अलावा अब तक कौन-कौन इस शो का हिस्सा होगा इसके बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन सिंबा नागपाल ने करण कुंद्रा से ये बातचीत में रिवील कर दिया कि वह तेजस्वी के साथ शो में रोमांस करते हुए नजर आएंगे। सिंबा नागपाल से इस बातचीत में तेजस्वी ये भी पूछती हुई नजर आईं कि तेरे नाम की घोषणा ऑफिशियली हो चुकी है? जिसका जवाब देते हुए सिंबा ने कहा मुझे इस बारे में नहीं पता, लेकिन ट्विटर पर ये आउट हो चुका है। रिपोर्ट्स की माने तो तेजस्वी प्रकाश के अलावा महक चहल भी शो में नजर आएंगी, जो नेगेटिव नागिन का किरदार निभाएंगी। उनके अलावा अदा खान के और सुधा चंद्रन के भी नागिन 6 में लौटने की खबर हैं।

    बिग बॉस 15 में साथ थे करण-तेजस्वी और सिंबा

    करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश और सिंबा नागपाल इन तीनों ने बिग बॉस सीजन 15 में हिस्सा लिया था। एक तरफ जहां सिंबा नागपाल की जर्नी बिग बॉस के अंदर 6 या 7 हफ्ते की रही तो वहीं करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश शो के अंत तक पहुंचे। करण कुंद्रा एक तरफ जहां सेकंड रनरअप बने तो वहीं तेजस्वी प्रकाश ने ट्रॉफी अपने नाम की। हालांकि सिंबा की बात करें तो उन्होंने जितने हफ्ते बिग बॉस में बिताए उन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला और घरवालों के वोट्स के आधार पर वह घर से बेघर हुए।

    comedy show banner
    comedy show banner