Naagin 6: तेजस्वी प्रकाश और सिंबा नागपाल के फैंस जानें क्यों हुए गुस्सा, मेकर्स से किया ये आवाहन
Naagin 6 तेजस्वी और सिंबा को कम सीन मिल रहे हैंl इसके चलते ट्विटर पर दर्शकों ने निर्माताओं को खरी-खोटी सुनाई हैl दोनों सिंबा नागपाल और तेजस्वी प्रकाश को अधिक देखना चाहते हैंl तेजस्वी और सिंबा के प्रशंसकों ने निर्माताओं से आह्वान किया कि दोनों को ज्यादा दिखाएंl

नई दिल्ली, जेएनएनl नागिन 6 में तेजस्वी प्रकाश की अहम भूमिका हैl अब शो के फैंस काफी नाराज है कि तेजस्वी प्रकाश और सिंबा नागपाल के सीन शो में अभी तक काफी कम हैl दर्शकों का कहना है कि वह उन दोनों को ज्यादा देखना चाहते हैंl एकता कपूर का शो नागिन एक बार फिर शुरू हो गया हैl यह अपनी घोषणा से ही चर्चा में हैl शो में तेजस्वी प्रकाश की अहम भूमिका हैl तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 की विजेता हैl
नागिन 6 शो में तेजस्वी प्रकाश प्रथा की भूमिका निभा रही हैं
नागिन 6 शो में सिंबा नागपाल, उर्वशी ढोलकिया, अदा खान, सुधा चंद्रन और महक चहल की भी अहम भूमिका हैl शो में तेजस्वी प्रथा की भूमिका निभा रही हैंl वहीं सिंबा नागपाल ऋषभ की भूमिका में हैl दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद की जा रही हैl हालांकि दर्शक दोनों को अधिक देखना चाहते हैंl हालिया एपिसोड में शेष नागिन अधिक दिखाई जा रही है, जबकि उर्वशी ढोलकिया को भी अधिक समय मिल रहा हैl
My Pratha isn’t getting much screen space . Is it like this every time ? And will get it after her naagin avatar is revealed ? #Pratha #Naagin6 #TejasswiPrakash #TejRan
— tweetyqueeen28 (@tweetyqueeen28) February 19, 2022
'तेजस्वी और सिंबा को कम सीन मिल रहे हैं'
तेजस्वी और सिंबा को कम सीन मिल रहे हैंl इसके चलते ट्विटर पर दर्शकों ने निर्माताओं को खरी-खोटी सुनाई हैl दोनों सिंबा नागपाल और तेजस्वी प्रकाश को अधिक देखना चाहते हैंl तेजस्वी और सिंबा के प्रशंसकों ने निर्माताओं से आह्वान किया कि दोनों को ज्यादा दिखाएंl एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, 'तेजा कब से काम कर रही हैl हालांकि उसे शो में दिखाया नहीं जा रहा हैl' वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'हम दोनों को साथ में देखना चाहते हैंl' एक फैन ने लिखा है, 'दोनों को और समय दीजियेl दोनों साथ में बहुत अच्छे लगते हैंl'
I dont have patience......want only #PraRish moments 🤧🤦🏻♀️😭
THE RISE OF TEJASSWI#TejasswiPrakash #Pratha #TejaTroops pic.twitter.com/zHgqyYsasa
— $@kthi (Teja_Troops) (@Teja2508) February 19, 2022
नागिन 6 को लेकर तेजस्वी प्रकाश है उत्साहित
नागिन 6 में के बारे में तेजस्वी प्रकाश ने कहा था, 'मुझे नहीं पता था कि मुझे नागिन 6 में काम करने का मौका मिलेगाl मैं इस शो के लिए ना नहीं कर पाईl यह शो बहुत अच्छा हैl मैं अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकल कर काम करना चाहती हूंl मैंने ऐसा पहले कुछ नहीं किया है।'
Pratha and Rishabh's chemistry just awesome...
Their eye contact enough to understand that chemistry..!!
THE RISE OF TEJASSWI#TejasswiPrakash #TejaTroops #Pratha #Naagin6 #PraRish pic.twitter.com/WgBTWU8SNw
— 𝑆ℎ𝑒𝑛𝑧 ♡︎ (@Shaaa78778601) February 19, 2022
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।