Naagin 6: महक चहल ने साड़ी पहनते हुए दिखाया अपना नॉटी अंदाज, एक्ट्रेस की हॉटनेस देख छूटे फैंस के पसीने
Naagin 6 में तेजस्वी प्रकाश की बड़ी बहन महक का किरदार निभाने वालीं सलमान खान की फिल्म वांटेड की एक्ट्रेस महक चहल ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया। ये वीडियो एक्ट्रेस के मेकअप रूम का है जहां वह साड़ी पहनते हुए परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करती दिखीं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Mahek Chahal Bold Video: सलमान खान की फिल्म 'वांटेड' में अहम भूमिका में नजर आईं एक्ट्रेस महक चहल खतरों से खेलने के बाद अब एकता कपूर के शो में नागिन बनकर अपना बदला ले रही हैं। वह टीवी के मोस्ट पॉपुलर सुपरनैचुरल शो 'नागिन 6' में प्रथा उर्फ तेजस्वी प्रकाश की बड़ी बहन की भूमिका में हैं। महक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वह अक्सर सेट से कई मजेदार वीडियो शेयर करती हैं। हाल ही में महक ने अपने मेकअप रूम से एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसने इंटरनेट का तापमान एकदम हाई कर दिया है।
महक चहल ने मेकअप रूम से ऐसा वीडियो किया शेयर
महक चहल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। यह उनके शो 'नागिन 6' के सेट से मेकअप रूम का एक वीडियो है, जिसमें उनकी हेयर ड्रेसर उन्हें साड़ी पहनाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन महक एक जगह ना रुककर मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो में नागिन महक चहल सेल्फी एंगल से वीडियो बना रही हैं, जिसमें वह अपना हॉट फिगर फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए महक ने कैप्शन में लिखा, 'मेकअप रूम फन'।
View this post on Instagram
नागिन महक की हॉटनेस देख फैंस के छूटे पसीने
महक चहल के मेकअप रूम की मस्ती भरी ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस एक्ट्रेस की खूबसूरती के साथ-साथ उनके परफेक्ट फिगर की भी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने एक्ट्रेस की वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'आप बहुत ही फनी हो'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'आपकी ये वीडियो बहुत ही हॉट एंड खूबसूरत है'। अन्य यूजर ने महक से तेजस्वी के साथ रील बनाने की गुजारिश कर डाली।
View this post on Instagram
नागिन 6 में दिया बहन प्रथा को धोखा
एकता कपूर के शो नागिन 6 में एक के बाद एक बड़ा ट्विस्ट आ रहा है। जहां महक अपनी ही बहन प्रथा को धोखा देकर उसके पति ऋषभ(सिंबा नागपाल) से शादी कर चुकी हैं। तो वही प्रथा ने ऋषभ के प्यार के लिए अपनी शेष नागिन की सारी शक्तियां गंवा दी हैं और वह अपनी देवरानी के कत्ल में अन्दर जेल में बंद हैं। इतना ही नहीं तेजस्वी प्रकाश अपने बच्चे को जन्म होते ही खो देती हैं, ऐसे में देखना ये है कि अब शो में सभी शक्तियां खो चुकी प्रथा(तेजस्वी प्रकाश)अपनी बहन का सामना कैसे करेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।