Naagin 6: एकता कपूर की नई नागिन महक चहल रियल लाइफ में हैं काफी बोल्ड, सलमान खान से है यह खास कनेक्शन
महक चहल मनोरंजन इंडस्ट्री का पुराना नाम है। कई टीवी शोज और रिएलिटी शोज में महक शामिल होती रही हैं। हालांकि उनकी अभिनय पारी फिल्मों के जरिए शुरू हुई थी। महक ने साउथ की फिल्मों में भी काम किया है। अब एकता कपूर ने उन्हें अपनी नागिन बनाया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। एकता कपूर के बेहद लोकप्रिय शो नागिन 6 में बिग बॉस 15 विनर तेजस्वी प्रकाश और महक चहल नागिनों के किरदार में दिखायी देंगी। छठे सीजन में नागिन धारावाहिक में कंटेम्परेरी थीम को भुनाते हुए महामारी की साजिश और मानवता को बचाने के लिए सुपरहीरो नागिन की जंग दिखायी जाएगी। तेजस्वी प्रकाश के नागिन बनने का आधिकारिक खुलासा तो बिग बॉस 15 के फिनाले में ही गया थी।
मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दूसरी नागिन महक चहल की पुष्टि कर दी गयी, जिसके बाद महक ने नागिन के लिबास में अपना लुक सोशल मीडिया में शेयर किया, जो एकदम वायरल हो गया। वैसे नागिन के लिए महक का नाम शो का पहला टीजर आने के बाद से ही अपुष्ट खबरों के जरिए सोशल मीडिया में घूम रहा था।
View this post on Instagram
महक चहल मनोरंजन की दुनिया का काफी पुराना नाम हैं और सलमान खान के साथ उनका खास रिश्ता है। दरअसल, महक को वांटेड गर्ल के नाम से भी जाना जाता है। 2009 में आयी सलमान की इस फिल्म में महक ने वैम्प यानी खलनायिका का किरदार निभाया था और उन पर फिल्माया गया एक आइटम सॉन्ग काफी लोकप्रिय हुआ था और आज भी है।
View this post on Instagram
महक उसी साल आयी सलमान और करीना की फिल्म मैं और मिसेज खन्ना में भी एक किरदार में नजर आयी थीं। महक ने 2003 में नई पड़ोसन फिल्म से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था, जो क्लासिक फिल्म पड़ोसन का नया वर्जन थी। महक ने कुछ साउथ, पंजाबी और बंगाली फिल्मों में भी काम किया है। उनकी आखिरी रिलीज फिल्म निर्दोष है, जो 2018 में रिलीज हुई थी।
View this post on Instagram
अगर महक के टीवी करियर की बात करें तो उन्होंने बिग बॉस के पांचवें सीजन में हिस्सा लिया था। महक शो जीत तो नहीं सकीं, मगर पहली रनर-अप रही थीं। इसके बाद वो कॉमेडी सर्कस में नजर आयीं और फिर बिग बॉस हल्ला बोल में चैलेंजर बनकर शामिल हुई थीं। कलर्स टीवी के हॉरर-थ्रिलर शो कवच में भी महक लीड रोल निभा चुकी हैं।
View this post on Instagram
महक टीवी में रिएलिटी शोज के जरिए सक्रिय रही हैं। 2021 में फीयर फैक्टर में भी वो शामिल हुई थीं। नागिन 6, 12 फरवरी से शनिवार और रविवार रात 8 बजे कलर्स और वूट पर टेलीकास्ट होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।