Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Naagin 6: एकता कपूर की नई नागिन महक चहल रियल लाइफ में हैं काफी बोल्ड, सलमान खान से है यह खास कनेक्शन

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Thu, 10 Feb 2022 02:00 PM (IST)

    महक चहल मनोरंजन इंडस्ट्री का पुराना नाम है। कई टीवी शोज और रिएलिटी शोज में महक शामिल होती रही हैं। हालांकि उनकी अभिनय पारी फिल्मों के जरिए शुरू हुई थी। महक ने साउथ की फिल्मों में भी काम किया है। अब एकता कपूर ने उन्हें अपनी नागिन बनाया है।

    Hero Image
    Naagin 6 Actress Mahek Chahal Worked With Salman Khan. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। एकता कपूर के बेहद लोकप्रिय शो नागिन 6 में बिग बॉस 15 विनर तेजस्वी प्रकाश और महक चहल नागिनों के किरदार में दिखायी देंगी। छठे सीजन में नागिन धारावाहिक में कंटेम्परेरी थीम को भुनाते हुए महामारी की साजिश और मानवता को बचाने के लिए सुपरहीरो नागिन की जंग दिखायी जाएगी। तेजस्वी प्रकाश के नागिन बनने का आधिकारिक खुलासा तो बिग बॉस 15 के फिनाले में ही गया थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दूसरी नागिन महक चहल की पुष्टि कर दी गयी, जिसके बाद महक ने नागिन के लिबास में अपना लुक सोशल मीडिया में शेयर किया, जो एकदम वायरल हो गया। वैसे नागिन के लिए महक का नाम शो का पहला टीजर आने के बाद से ही अपुष्ट खबरों के जरिए सोशल मीडिया में घूम रहा था। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Mahekk Chahal (@maheckchahal)

    महक चहल मनोरंजन की दुनिया का काफी पुराना नाम हैं और सलमान खान के साथ उनका खास रिश्ता है। दरअसल, महक को वांटेड गर्ल के नाम से भी जाना जाता है। 2009 में आयी सलमान की इस फिल्म में महक ने वैम्प यानी खलनायिका का किरदार निभाया था और उन पर फिल्माया गया एक आइटम सॉन्ग काफी लोकप्रिय हुआ था और आज भी है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Mahekk Chahal (@maheckchahal)

    महक उसी साल आयी सलमान और करीना की फिल्म मैं और मिसेज खन्ना में भी एक किरदार में नजर आयी थीं। महक ने 2003 में नई पड़ोसन फिल्म से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था, जो क्लासिक फिल्म पड़ोसन का नया वर्जन थी। महक ने कुछ साउथ, पंजाबी और बंगाली फिल्मों में भी काम किया है। उनकी आखिरी रिलीज फिल्म निर्दोष है, जो 2018 में रिलीज हुई थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Mahekk Chahal (@maheckchahal)

    अगर महक के टीवी करियर की बात करें तो उन्होंने बिग बॉस के पांचवें सीजन में हिस्सा लिया था। महक शो जीत तो नहीं सकीं, मगर पहली रनर-अप रही थीं। इसके बाद वो कॉमेडी सर्कस में नजर आयीं और फिर बिग बॉस हल्ला बोल में चैलेंजर बनकर शामिल हुई थीं। कलर्स टीवी के हॉरर-थ्रिलर शो कवच में भी महक लीड रोल निभा चुकी हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Mahekk Chahal (@maheckchahal)

    महक टीवी में रिएलिटी शोज के जरिए सक्रिय रही हैं। 2021 में फीयर फैक्टर में भी वो शामिल हुई थीं। नागिन 6, 12 फरवरी से शनिवार और रविवार रात 8 बजे कलर्स और वूट पर टेलीकास्ट होगा।