Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Naagin 5: हिना खान और सुरभि चंदना नहीं, ये दो एक्ट्रेस फिर से बनेंगी एकता के सीरियल में ‘नागिन’

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Thu, 11 Jun 2020 04:01 PM (IST)

    एकता कपूर का मोस्ट फेमस सीरियल ‘नागिन 5’ शुरू होने से पहले ही चर्चा में आ गया है। कुछ दिन पहले ही एकता ने ये ऐलान किया था कि नागिन 5 जल्द ही शुरू होने वाला है।

    Naagin 5: हिना खान और सुरभि चंदना नहीं, ये दो एक्ट्रेस फिर से बनेंगी एकता के सीरियल में ‘नागिन’

    नई दिल्ली, जेएनएन। एकता कपूर का मोस्ट फेमस सीरियल ‘नागिन 5’ शुरू होने से पहले ही चर्चा में आ गया है। कुछ दिन पहले ही एकता ने ये ऐलान किया था कि नागिन 5 जल्द ही शुरू होने वाला है। अब इसकी कास्ट को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरलक हुआ है जिसमें हिना खान नज़र आ रही थीं और उनके वीडियो के आगे नागिन 5 का लोगो लगा था। इस वीडियो के सामने आने के बाद ये चर्चा शुरू हो गई कि एकता के ‘नागिन 5’ में हिना खान नज़र आने वाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनके साथ एक टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना का भी नाम सामने आया। लेकिन अब सीरियल की कास्ट को लेकर एक नहीं खबर सामने आ रही है। स्पॉब्वॉय की खबर के मुताबिक ‘नागिन 5’ में हिना खान और सुरभि चंदना नहीं बल्कि मौनी रॉय और सुरभि ज्योति नज़र आ सकती हैं। एकत सोर्स ने वेबसाइट से बातचीत में बताया, ‘एकता लोगों के बीच पहले सीज़न का चार्म वापस लाना चाहती हैं इसलिए वो मौनी रॉय और सुरभि ज्योति को ‘नागिन 5’ में कास्ट करने के बारे में सोच रही हैं।

    आपको बता दें कि मौनी रॉय नागिन के पहले दो सीज़न में नज़र आई थीं। वहीं सुरभि ज्योति सीज़न 3 में नज़र आई थीं। आपको बता दें कि इससे हैं 'नागिन 5' में कास्ट करने के लिए दिव्यांका त्रिपाठी का भी नाम सामने आ चुका है। हालांकि, बाद में दिव्यांका ने इसे झूठी खबर बताते हुए खंडन किया था। वैसे आपको बता दें कि इनमें से किसी भी एक्ट्रेस के लिए अभी तक एकता की तरफ से कोई ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Are you guys excited Naagin season 5 with name Hina Khan I am so excited🐍🐍🐍🐍❤ #surbhijyoti #mouniroy #anitahassanandani #adakhan #naagin5 #naagin4 #naagin3 #naagin #naagin3 #naagin3🐍 #naagin3finale #naagin3behindthescenes #naagin3🐍🐍 #naagin3lovers #naagin3finale🐍 #naagin4 #naagin4🐍 #naagin3🐍🐍🐍 #naagin5 #naagin5 #naagin5 #naagin1 #explore #exploremore #explorepageready #explorer #exploreindonesia #exploreeverything #exploretocreate #explorecanada #explorejogja #explorejogja #explorebandung #explorebali #exploremalang #explorealberta

    A post shared by Naagin_5__ (@naagin_5__) on