नैजी या सना मकबूल, Munawar Faruqui इस कंटेस्टेंट के हाथ में देखना चाहते हैं BB OTT 3 की ट्रॉफी, मांगे वोट्स
बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले कुछ ही घंटों में शुरू होने वाला है। फिलहाल शो को इसके टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल गए हैं जिनमें से कोई एक इस सीजन की ट्रॉफी उठाता हुआ दिखाई देगा। अब बिग बॉस 17 के विनर रह चुके मुनव्वर फारूकी ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है और अपने फैंस से अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के लिए वोट्स मांगे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) के इस धमाकेदार सीजन को खत्म होने में अब बस एक दिन का समय बाकी है। पहले दो सीजन की तरह ही तीसरे सीजन को भी लोगों ने काफी प्यार दिया। अब 2 अगस्त यानी कल शुक्रवार को इसका ग्रैंड फिनाले होने वाला है। इसके बाद शो को अपना विनर मिल जाएगा।
इसी बीच फैंस से लेकर सेलेब्स तक अपने-अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जमकर सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। अब मुनव्वर फारूकी ने अभी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करते हुए उसके लिए वोट मांगे हैं।
यह भी पढ़ें: BB OTT 3: ग्रैंड फिनाले से एक दिन पहले घर में आए खास मेहमान, सिंगर्स की धुन पर जमकर नाचे कंटेस्टेंट्स
नैजी या सना मकबूल किसे किया मुनव्वर ने सपोर्ट
बिग बॉस ओटीटी 3 में अब नैजी, सना मकबूल, कृतिका मलिक, रणवीर शौरी और साई केतन राव बाकी हैं। वहीं, मुनव्वर फारूकी नैजी और सना मकबूल के साथ खास बॉन्ड शेयर करते हैं। हाल ही में वह बिग बॉस के घर में भी शामिल हुए थे, जहां उन्होंने जाकर कई कंटेस्टेंट की क्लास भी लगाई।
अब मुनव्वर ने अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के लिए फैंस से वोट की अपील की है। बता दें कि उनका पसंदीदा कंटेस्टेंट नैजी नहीं, बल्कि सना मकबूल हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपने फैंस से उनके लिए वोट्स की डिमांड की है।
#MunawarFaruqui vote appeal for #SanaMakbul pic.twitter.com/JBN7gJuclD
— The Khabri (@TheKhabriTweets) July 31, 2024
इसके साथ ही दूसरे वीडियो में उन्होंने कहा कि हेलो दोस्तों बिग बॉस में अपने दो खास हैं, नैजी और सना। सना मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं और मैं भी चाहता हूं कि नैजी भी जीते और सना भी जीते, लेकिन मैं दिल से चाहता हूं कि सना भी जीते। उसने बहुत मेहनत की है और अच्छे से खेली है, तो मेरी दोस्त के लिए वोट करें।
ये कंटेस्टेंट हो सकते हैं टॉप 3?
वहीं, द खबरी की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 3 का फाइनल प्रेडिक्शन और टॉप 3 कंटेस्टेंट के बारे में बताया है। उनके मुताबिक, पांचवें नंबर पर कृतिका होंगी और चौथे पर साई केतन राव। वहीं, रणवीर शौरी दूसरे रनर अप हो सकते हैं और फर्स्ट रनर अप नैजी हो सकते हैं और विनर सना ही बन सकती है। हालांकि, यह प्रेडिक्शन है विनर का असली नाम तो कल ही सामने आएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।