Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जल्दी ठीक हो जाओ...' हॉस्पिटल में एडमिट है Munawar Faruqui का बेटा, दूसरी पत्नी ने दिया हेल्थ अपडेट

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 02:01 PM (IST)

    मुनव्वर फारुकी बीते दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में थे। कॉमेडियन बहुत जल्द न्यू टीवी शो पति पत्नी और पंगा में होस्ट के तौर पर नजर आने वाले हैं। इस समय उनकी पर्सनल लाइफ भी बहुत दिक्कतों में चल रही है। मेहजबीन हॉस्पिटल में उनके बेड के पास बैठी दिखाई दीं। उन्होंने मिखाइल का हाथ थामा हुआ था।

    Hero Image
    मुनव्वर फारूकी अपने परिवार के साथ (फोटो-एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) इन दिनों अपनी निजी जिंदगी में एक टफ फेज से गुजर रहे हैं। उनके छोटे बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस खबर के बारे में जानकारी उनकी पत्नी मेहज़बीन कोटवाला ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल के बेड पर लेटे दिखे मिखाइल

    मिखाइल को वायरल इन्फेक्शन हुआ है जिसकी वजह से उन्हे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। मेहजबीन ने एक फोटो कोलाज शेयर किया है जिसमें मिखाइल हॉस्पिटल के बेड पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने मेहजबीन का हाथ पकड़ा हुआ है। वहीं दूसरी फोटो में वो उनके सीने से लगकर सो रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- मुनव्वर फारूकी ने उड़ाया Krushna Abhishek का मजाक, मामा Govinda को लेकर किया रोस्ट

    मेहजबीन ने लिखा इमोशनल नोट

    इंस्टा स्टोरी पर फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "मेरे प्यारे बच्चे, जल्दी ठीक हो जाओ ।" आगे उन्होंने माता-पिता को सलाह भी दी। उन्होंने लिखा, "सभी माता-पिता, चूंकि वायरल संक्रमण फैला हुआ है इसलिए अतिरिक्त सावधानी बरतें। अपने बच्चों की स्वच्छता का ध्यान रखें और उनका ख्याल रखें!"

    मुनव्वर फारूकी ने पिछले साल मेहजबीन से सीक्रेट वेडिंग कर ली थी। इससे पहले उनकी शादी जैस्मीन से हुई थी, जिनसे उनका मिखाइल एक बेटा है। जैस्मीन से उनका तलाक हो चुक है और बेटे की पूरी कस्टडी मुनव्वर के पास है।

    क्यों की दूसरी शादी?

    बीते दिनों मुनव्वर ने फराह खान के व्लॉग के एक एपिसोड में अपनी शादी को लेकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि ये डिसीज उन्होंने क्यों लिया था। मुनव्वर ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे की वजह से मेहजबीन से शादी करने का फैसला लिया। मुनव्वर ने जवाब दिया, "बात यह है कि जिस व्यक्ति से मैंने शादी की, उसकी तारीख एक महीने पहले ही तय हुई थी। जब मैं बिग बॉस में गया था, तब मैं उसे नहीं जानता था। लोग मेरी जिंदगी के बारे में बहुत सोचते हैं, और मैं उस गॉसिप में शामिल नहीं हो सकता।"

    जब मैं बिग बॉस के लिए जा रहा था तो मुझे लगा उसे मेरी जरूरत है। वहीं मेहजबीन के साथ भी वहीं स्थिति थी। उसकी एक 10 साल की बेटी है इसलिए अपने बच्चों के लिए हमने ये फैसला लिया।

    यह भी पढ़ें- जितना दबाओगे उतना... Samay Raina के सपोर्ट में उतरे मुनव्वर फारूकी, विवादों के बीच दिया बड़ा बयान