Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Munawar Faruqui: हिना खान को रास नहीं आई 'बिग बॉस' विनर मुनव्वर फारुकी की तारीफ, सरेआम मार दिया ताना

    Updated: Wed, 14 Feb 2024 01:13 PM (IST)

    मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) और हिना खान (Hina Khan) ने अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो प्रोजेक्ट की शूटिंग खत्म कर ली है। कॉमेडियन ने सोशल मीडिया फैंस को शूटिंग खत्म होने की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने हिना खान की तारीफ भी लेकिन एक्ट्रेस ने तो मुनव्वर फारुकी को भरी महफिल ट्रोल कर दिया। अब हिना का कमेंट वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    हिना खान ने मुनव्वर फारुकी को मारा ताना, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारुकी अपने नए प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी तल रहे हैं। हालांकि, बीच-बीच में वो फैंस को अपनी अपडेट देते रहते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर मुनव्वर फारूकी और टीवी एक्ट्रेस हिना खान की तस्वीरें वायरल हुई थी। इसके साथ ही खबर आई कि दोनों साथ में एक म्यूजिक वीडियो के लिए कोलकाता में शूटिंग कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुनव्वर फारुकी और हिना खान ने अपने इस प्रोजेक्ट की शूटिंग खत्म कर ली है। कॉमेडियन ने सोशल मीडिया फैंस को शूटिंग खत्म होने की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने हिना खान की तारीफ भी, लेकिन एक्ट्रेस ने तो मुनव्वर फारुकी को भरी महफिल ट्रोल कर दिया।

    यह भी पढ़ें- Munawar Faruqui: 'पापा कहते हैं, बदनाम करेगा...', फैंस के साथ बदसलूकी पर मुनव्वर ने आदित्य नारायण की उड़ाई खिल्ली

    मुनव्वर ने की हिना की तारीफ

    मुनव्वर फारुकी ने म्यूजिक वीडियो की शूटिंग खत्म होने पर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में पोस्ट शेयर किया। कॉमेडियन पोस्ट में हिना खान के साथ मिरर सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही कैप्शन में एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए मुनव्वर ने लिखा, "इंडस्ट्री की सबसे टैलेंटेड और हार्ड वर्किंग इंसान। पैक-अप।"

    हिना ने मुनव्वर को मारा ताना

    मुनव्वर फारुकी के इस पैक- अप पोस्ट पर हिना खान ने मजेदार रिप्लाई किया। एक्ट्रेस ने मुनव्वर के पोस्ट को अपनी स्टोरी में शेयर करते हुए कहा, "अपने मुंह मियां मिट्ठू बनना कोई इनसे सीखे...।"

    कब आएगा हिना- मुनव्वर का गाना ?

    मुनव्वर फारुकी और हीना खान को साथ देखने के लिए दोनों के फैंस बेकरार हैं। शूटिंग की अपडेट से भी फैंस बराबर जुड़े रहे थे। अब म्यूजिक वीडियो के रिलीड का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, ये एक लंबा म्यूजिक वीडियो होगा। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अपडेट आना बाकी है।

    यह भी पढ़ें- Munawar Faruqui: इस हसीना का हाथ पकड़े सड़क पर भागते हुए नजर आए मुनव्वर फारूकी, फैंस बोले- 'ये वाली भी अच्छी है'

    बिग बॉस कंटेस्टेंट्स की चमकी किस्मत

    मुनव्वर फारुकी के अलावा बिग बॉस के बाकी फाइनलिस्ट के हाथ भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स लगे हैं। अंकिता लोखंडे बॉलीवुड फिल्म वीर सावरकर में काम कर रही हैं। वहीं, हाल ही में अभिषेक कुमार और मनारा चोपड़ा का म्यूजिक वीडियो सांवरे रिलीज हुआ है। इनके अलावा विक्की जैन के बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में हिस्सा लेने की खबरें भी आई थी।