Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Munawar Faruqui पर अंडों से किया गया हमला, ईद पर 'बिग बॉस' विनर ने बताया पूरा माजरा, जानिए क्या है सच?

    Updated: Fri, 12 Apr 2024 10:29 AM (IST)

    बिग बॉस 17 (Bigg boss 17) विनर मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) टीवी और सोशल मीडिया की दुनिया में जाना- माना नाम है। कॉमेडी किंग को लेकर हाल ही में अंडों से हमला करने की खबर सामने आई। जिसे लेकर मुनव्वर फारूकी के फैंस परेशान हो गए। इस बीच कॉमेडियन ने ईद पर फैंस से बात की और उन्हें पूरा माजरा बताया।

    Hero Image
    मुनव्वर फारूकी पर अंडों से किया गया हमला, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस विनर मुनव्वर फारूकी चर्चा में बने रहते हैं। कभी अपनी प्रोफेशनल, तो कई बार पर्सनल लाइफ को लेकर लोगों का ध्यान खींचते हैं। अब हाल ही में उन पर अंडों से हमला करने की खबर सामने आई। इस पर कॉमेडियन ने ईद पर बात की और फैंस को पूरा माजरा बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुनव्वर फारूकी कॉमेडी की दुनिया के जाने- माने सेलिब्रिटी हैं। बिग बॉस के बाद टीवी की दुनिया में भी वो पॉपुलर हो गए हैं। ऐसे में उनकी फैन फॉलोइंग में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है।

    यह भी पढ़ें- 'याद रख पछताएगी तू', शादी करने के चक्कर में Ankita Lokhande ने ठुकराई थी संजय लीला भंसाली की ब्लॉकबस्टर फिल्म

    मामले पर मुनव्वर ने तोड़ी चुप्पी

    मुनव्वर फारूकी को लेकर हाल ही में खबर आई कि उन्हें एक रेस्त्रां में इनवाइट किया गया था, लेकिन कॉमेडियन गलती से दूसरे रेस्त्रां में चले गए। जिसके चलते वहां के मालिक और स्टाफ ने उन पर अंडे बरसाए। सोशल मीडिया पर मुनव्वर फारूकी को लेकर ये खबर लगातार बनी हुई थी। ऐसे में उन्हें सामने आकर पूरे मामले पर बात करनी पड़ा।

    क्या मुनव्वर पर फेंके गए अंडे ?

    मुनव्वर फारूकी ने फैंस को ईद मुबारक देने के लिए गुरुवार को इंस्टा लाइव किया। जहां उन्होंने कहा कि उन पर किसी ने अंडों से अटैक नहीं किया। दरअसल, दोनों रेस्त्रां के बीच कॉम्पिटिशन चल रहा था। ऐसे में जब मामला बढ़ गया, तो दोनों रेस्त्रां ने एक-दूसरे पर अंडे से अटैक किया। मुनव्वर फारूकी ने ये भा कहां कि भला उन पर कौन अटैक कर सकता है। इसके बाद उन्होंने फैंस को ईद की मुबारक बाद दी।

    यह भी पढ़ें- Archana Gautam: सितारों से भरी महफिल में पहुंचीं अर्चना गौतम, सबके सामने सिक्योरिटी ने पकड़कर किया बाहर

    एक्टर बनने वाले हैं मुनव्वर फारूकी

    मुनव्वर फारूकी के वर्क फ्रंट की बात करें, तो जल्द वो एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। कॉमेडियन पहले ही कुछ म्यूजिक वीडियो में काम कर चुके हैं। अब वो वेब सीरीज में काम करने वाले हैं। मुनव्वर फारूकी के सीरीज का नाम फर्स्ट कॉपी है। हाल ही में उन्होंने इसका टीजर भी रिलीज किया था, जिसे फेंस की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था।