Bigg Boss 17 Captain: कैप्टन बने मुनव्वर फारुकी ने बांटी ड्यूटी, मनारा चोपड़ा को दी सबसे मजेदार जिम्मेदारी
Bigg Boss 17 बिग बॉस 17 का हाउस अब तक बिना किसी कैप्टन के चल रहा था। अब इस सीजन को अपना पहला कप्तान मिल चुका है। आने वाले एपिसोड में बिग मुनव्वर को कप्तान घोषित करेंगे। कैप्टेंसी की जिम्मेदारी संभालते ही मुनव्वर सभी घर वालों को एक जिम्मेदारी देते नजर आएंगे। इसमें सबसे दिलचस्प जिम्मेदारी मनारा को मिली होगी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 17: वाइल्ड कार्ड एंट्री के सिलसिले के बाद बिग बॉस के मेकर्स अब अपनी पुरानी राह पर चल पड़े हैं। हाल ही में बिग बॉस 17 में कप्तानी का टास्क आयोजित किया गया। सभी घरवालों को उस कंटेस्टेंट का नाम कैप्टेंसी की रेस से बाहर करना था, जिसे वह कैप्टन नहीं बनाना चाहते। इस टास्क में कंटेस्टेंट्स के एक दूसरे से झगड़े हुए। लेकिन बाजी मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने जीती।
मुनव्वर ने बांटी ड्यूटी
स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर, बिग बॉस 17 के पहले कप्तान चुने गए हैं। उन्होंने सभी घर वालों को ड्यूटी सौंपी है। इसमें सबसे दिलचस्प ड्यूटी प्रियंका चोपड़ा की कजिन मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) की है। इसके साथ ही मुनव्वर ने अंकिता, विक्की, अभिषेक कुमार को भी अपनी मनपसंद ड्यूटी दी है।
मनारा को मुनव्वर ने दी ये जिम्मेदारी
मनारा चोपड़ा को मुनव्वर फारुकी ने पर्सनल को बनाया है। आपसे बिग बॉस के अगले आदेश तक मनारा सिर्फ मुनव्वर के लिए ही खाना पकाएंगी। दरअसल मुनव्वर और मनारा के बीच अच्छी दोस्ती है। इसी दोस्ती के चलते उन्होंने मनारा को घर का सबसे आसान काम दिया है।
#MunawarFaruqui The New Captainpic.twitter.com/kan2S6z2kw
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 12, 2023
टास्क में होंगे कई झगड़े
कप्तानी के डांस में घर वालों को एक कंटेस्टेंट को बाहर करने का अधिकार दिया गया, जिसे वह कैप्टन बनता नहीं देखना चाहते या उसे इस लायक नहीं समझते। विक्की ने नील भट्ट को कप्तानी की रेस से बाहर किया। इसी तरह मनारा, ईशा को, ऐश्वर्या, अंकिता को और ईशा, मनारा को इस टास्क से बाहर करने के लिए उनका नाम लेंगे।
Promo #BiggBoss17 first captaincy task me #MunawarFaruqui bane ghar ke pehle capatin pic.twitter.com/3ix02f4ead
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 12, 2023
इन सब में मुनव्वर कंटेस्टेंट्स के आपसी झगड़ों से दूर रहते हैं। आखिरकार बचे रहने की वजह से बिग बॉस की तरफ से उन्हें कप्तान घोषित किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।