Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shaktimaan से लेकर गीता विश्वास और किलविश तक, 25 साल बाद ऐसे दिखते हैं आपके पसंदीदा किरदार

    शक्तिमान 90 के दशक का एक ऐसा शो है जिसे दूरदर्शन पर लगभग हर बच्चे ने देखा है। आज के समय में भी इस सुपरहीरो शो का हर किरदार लोगों के दिलों दिमाग में छाया है। लेकिन पिछले 25 सालों में आपके ये पसंदीदा किरदार इतने बदल चुके हैं।

    By Tanya AroraEdited By: Updated: Fri, 08 Jul 2022 12:17 PM (IST)
    Hero Image
    shaktimaan charchter look like this after 25 years. Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shaktimaan Characters Then And Now: 90 के दशक का शायद ही ऐसा कोई बच्चा होगा जिसने दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले सुपर नैचुरल शो 'शक्तिमान' नहीं देखा होगा। शक्तिमान टेलीविजन के सबसे यादगार शोज में से एक है और उससे भी ज्यादा यादगार हैं इस शोज के किरदार। सिर्फ बच्चे ही नहीं बल्कि माता-पिता भी अपने बच्चों को शक्तिमान देखने से बिलकुल भी नहीं रोकते थे, क्योंकि उस समय में ये एकमात्र ऐसा सुपर हीरो शो था, जो दुश्मनों का नाश करने के साथ-साथ बच्चों को अंत में रोज एक नई सीख देकर जाता था। 1997 में शुरू हुआ ये शो साल 2005 में जब बंद हुआ तो कई बच्चों के दिल टूट गए, लेकिन अब यह शो बड़े परदे पर फिल्म के रूप में लौट रहा है। देखिए आपके पसंदीदा किरदार अब कितने ज्यादा बदल चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शक्तिमान-गंगाधर (मुकेश खन्ना)

    मुकेश खन्ना ने टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड में भी बहुत कम किया। उन्होंने कई फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाई, लेकिन उन्हें जो पहचान शक्तिमान बनकर मिली वह आज भी कायम है। महाभारत में भीष्म पितामह का किरदार निभाकर जब मुकेश खन्ना सुपर हीरो शक्तिमान बनें तो बच्चों ने उन्हें खूब प्यार दिया। शक्तिमान में मुकेश खन्ना ने दो किरदार निभाए थे शक्तिमान और गंगाधर, जिसमें एक में वह दुश्मनों का नाश करते, तो वही गंगाधर बनकर वह हर किसी को हंसाते। लोग उनके स्टाइल से लेकर उनके अंदाज तक को कॉपी करते थे। जिस तरह से बच्चे मुकेश खन्ना के लिए क्रेजी थे, उस तरह की दीवानगी आज नहीं देखने को मिलती।

    गीता विश्वास(वैष्णवी महांत)

    सुपरहीरो शो में शक्तिमान की प्रेमिका की भूमिका निभा चुकी गीता विश्वास उर्फ वैष्णवी महांत को भी शो से टेलीविजन पर खूब पहचान मिली। वैष्णवी ने अपना करियर साल 1988 में आई फिल्म 'वीराना' से अपनी शुरुआत की थी। गीता विश्वास की खूबसूरती के लोग काफी दीवाने थे। आज गीता विश्वास उर्फ वैष्णवी 47 साल की हो चुकीं हैं और लगातार टीवी शोज में एक्टिव हैं और कई शोज में मां के किरदार में नजर आ चुकी हैं।

    डॉ जैकाल (ललित परमार)

    शो में शक्तिमान के खिलाफ सबसे ज्यादा षड्यंत्र रचने वाले और एक शब्द के तकिया कलाम से अपनी ताकत दिखा चुके डॉ जैकाल के किरदार को ललित परिमू ने निभाया था। ललित परिमू कई फिल्मों में अहम भूमिका में नजर आ चुके हैं।

    शलाका(अश्विनी खलसेकर)

    शक्तिमान शो में 'शक्तिमान' के दुश्मनों की बिलकुल भी कमी नहीं रही। उनके सबसे बड़े दुश्मनों में उनकी एक दुश्मन थी शलाका। इस किरदार को परदे पर अश्विनी खलसेकर ने निभाया था, जो एकता कपूर और रोहित शेट्टी के कई शोज और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। शलाका उर्फ अश्विनी आज 51 साल की हो चुकीं हैं, लेकिन आज भी उतनी ही खूबसूरत दिखती हैं।

    तमराज किलविश(सुरेन्द्र पाल)

    शक्तिमान का दुनिया से नामोनिशान मिटाने की कोशिश करने वाले किलविश का किरदार निभाने वाले सुरेंद्र पाल का शो में किरदार भले ही नेगेटिव था, लेकिन लोगों का उन्हें बहुत ही प्यार मिला। उनके एक डायलॉग 'अंधेरा कायम रहे' आज भी लोगों की जुबान पर रहता है। इस किरदार को निभाने वाले सुरेंद्र पाल अब 68 साल के हो चुके है और अभी भी टीवी और बॉलीवुड में एक्टिव हैं।

    महागुरु (टॉम ऑल्टर)

    सुपरहीरो शो में टॉम ऑल्टर ने शक्तिमान के महागुरु की भूमिका निभाई थी। टॉम ऑल्टर ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया। 29 सितंबर 2017 को टॉम ऑल्टर का निधन हो गया था।

    राजू श्रीवास्तव (धुरंधर सिंह)

    अपनी कॉमेडी से सबको गुदगुदाने वाले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव भी मुकेश खन्ना के सुपरहीरो शो का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने इस शो में धुरंधर सिंह का किरदार निभाया था, जोकि शो में एक पत्रकार था।

    शक्तिमान अब एक बार फिर से परदे पर लौट रहा है, लेकिन इस बार ये छोटे नहीं बल्कि बड़े परदे पर लौटेगा।  रिपोर्ट्स की मानें तो शक्तिमान का किरदार निभाने के लिए रणवीर सिंह को अप्रोच किया गया है।