अब भी 'शक्तिमान' एक्टर मुकेश खन्ना के अंदर भड़क रही है गुस्से की ज्वाला, ऑपरेशन सिंदूर पर बोली ऐसी बात
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) शुरू किया गया जिसका शक्तिमान फेम एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने समर्थन किया है। इतना ही नहीं उन्होंने इस पर सवाल खड़े करने वालों के ऊपर निशाना साधा है। आइए जानते हैं कि इस बारे में उनका क्या कुछ कहना है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने आतंकवादियों को सबक सिखाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। फिल्मी दुनिया से जुड़े सितारों ने भी इसके ऊपर प्रतिक्रिया दी और सेना के शौर्य की तारीफ की। इस बीच शक्तिमान फेम एक्टर मुकेश खन्ना ने भी इसके बारे में विस्तार से बात की। आइए जानते हैं कि उनका क्या कुछ कहना है।
शक्तिमान से लेकर कई अन्य टीवी सीरियल्स में काम कर चुके मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहते हैं और बॉलीवुड से जुड़े तमाम मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखते हैं। ऑपरेशन सिंदूर पर सावल खड़ा करने वाली विपक्षी पार्टियों पर एक्टर ने निशाना साधा है।
ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में आए मुकेश खन्ना
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद आरपीआई रामदास अठावले ने भारत जिंदाबाद यात्रा आयोजित की। इसमें दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना ने भी हिस्सा लिया। इस यात्रा में भाग लेने के दौरान उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया। उन्होंने कहा, 'हमारे देश के सभी हिंदूओं को इस समय वही करना चाहिए, जो रामदास अठावले कर रहे हैं। देश के हर हिस्से में पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा सुनाई देना चाहिए। ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के लिए करारा जवाब है, जो पहलगाम में हुए आतंकी हमने के बाद शुरू किया गया।'
Photo Credit- IMDb
ये भी पढ़ें- Ranveer Singh के हाथ आई Shaktimaan? फिल्म को लेकर एक्टर ने किया बड़ा खुलासा
मुकेश खन्ना ने अपनी बात पूरी करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के बारे में आगे कहा, 'यह अभी तक बंद नहीं हुआ है, और आगे भी जारी रहेगा। अभी हमें बहुत कुछ हासिल करना है। अगर अगर आप पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को हासिल कर लेते हैं, तो हर कोई आपकी तारीफ करेगा।
Photo Credit- IMDb
विपक्षी नेताओं पर फूटा एक्टर का गुस्सा
ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्षी नेताओं ने सवाल भी खड़े किए। इसके बारे में एक्टर ने बात करते हुए कहा, 'मैं बस यह कहना चाहता हूं कि वे लोग देशभक्त नहीं हैं। उन्हें बस बीजेपी जो करती है, उसके खिलाफ बोलना होता है। वे लोग बिल्कुल मूर्ख हैं, जो यह कह रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर नहीं होना चाहिए।
सोशल मीडिया पर उनके बयान की चर्चा भी शुरू हो गई है। इससे पहले भी वह पहलगाम हमले पर पाकिस्तान को फटकार लगा चुके हैं।
ये भी पढ़ें- क्या आपको याद है Shaktimaan की वह शैतानी बिल्ली 'शलाका'? 28 साल बाद अब दिखने लगी है ऐसी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।