Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'शक्तिमान कैसे बनेगा, उसकी शक्ल खुद बच्चों जैसी है... ' Mukesh Khanna ने उड़ाया टाइगर श्रॉफ का मजाक

    Updated: Thu, 14 Nov 2024 05:04 PM (IST)

    Shaktimaan मौजूदा समय में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसका एक कारण यह है कि अभिनेता मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने शक्तिमान रिटर्न का एलान किया है। इस तरह नए अंदाज में 19 साल बाद शक्तिमान की वापसी हो गई है। वहीं इसको लेकर फिल्म बनाने की भी बात थी। इसमें सबसे आगे रणवीर सिंह का नाम था। अब टाइगर श्रॉफ को भी इस मामले में घसीटा गया है।

    Hero Image
    मुकेश खन्ना ने उड़ाया टाइगर श्रॉफ का मजाक

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी एक्टर मुकेश खन्ना इन दिनों शक्तिमान को लेकर फिर से सुर्खियों में हैं। शक्तिमान की यूट्यूब पर दोबारा से नए अवतार में वापसी हुई है। वहीं बीते दिनों इसको लेकर फिल्म बनाने की भी चर्चा थी जिसके लिए रणवीर सिंह का नाम सामने आ रहा था लेकिन मुकेश खन्ना ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए अवतार में शुरू हुआ शक्तिमान

    दरअसल मुकेश खन्ना ने शक्तिमान रिटर्नस का एलान किया था जिससे फैंस के चेहरे खिल गए थे। लेकिन इस कहानी में एक ट्विस्ट है। लेकिन सच्चाई कुछ और ही निकली है। दरअसल नए शक्तिमान का पहला एपिसोड मुकेश खन्ना की ओर से भीष्म इंटरनेशनल यूट्यूब चैनल पर 11 नवंबर को रिलीज कर दिया गया है। इसमें मुकेश खन्ना बच्चों से वीर क्रांतिकारियों के बारे में पहेलियां पूछते हैं। इसके बाद से उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल भी किया गया था।

    यह भी पढ़ें: 'मैं रणवीर सिंह से बेहतर...', शक्तिमान बनते ही Mukesh Khanna के बदले तेवर! इन मुद्दों को किया क्लियर

    रणवीर सिंह को कर दिया था रिजेक्ट

    वहीं जब इस पर फिल्म बनने की बात आ रही थी तो रणवीर सिंह का नाम इस रेस में सबसे आगे था। लेकिन मुकेश खन्ना ने क्या रणवीर, उन्होंने अक्षय कुमार, शाह रुख खान, सलमान खान और यहां तक कि अजय देवगन को भी रिजेक्ट कर दिया। उनका कहना था कि इन सभी एक्टर्स की अपनी एक इमेज है इसलिए ये शक्तिमान के किरदार में बिल्कुल भी अच्छे नहीं दिखेंगे। वहीं टाइगर श्रॉफ को शक्तिमान बनाने को लेकर उनकी पूरी राय ही अलग थी।

    मुकेश खन्ना ने उड़ाया टाइगर श्रॉफ का मजाक

    एबीपी लाइव से बात करते हुए, मुकेश ने कहा, "मुझे माफ करना, लेकिन अगर टाइगर श्रॉफ शक्तिमान बनकर किसी बच्चे को टॉयलेट में फ्लश करने के लिए कहेंगे, तो बच्चा पलटकर उनसे कहेगा,'तू बैठ जा'।" इस तरह मुकेश खन्ना ने सीधे तौर पर टाइगर श्रॉफ की शक्ल का मजाक उड़ाया है।

    उन्होंने आगे कहा कि टाइगर श्रॉफ अभी भी बच्चे हैं और यही उनकी इमेज है। शक्तिमान का किरदार निभाने के लिए उनके पास वह कद नहीं है। शक्तिमान के किरदार में गंभीरता मेरी वजह से नहीं बल्कि उसके किरदार की वजह से थी। शक्तिमान कोई दिमागहीन झगड़ालू नहीं है। उसमें गंभीरता है, वह समझदार है। ये सभी बातें मुकेश खन्ना ने एक प्रेस कंफ्रेंस के दौरान कही।

    यह भी पढ़ें: कहां हैं Shaktimaan के 'तमराज किलविश और गीता विश्वास'? अब कितनी बदल गई शो की कास्ट