Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aanchal Khurana बर्थडे से पहले पहुंची हॉस्पिटल, कार एक्सीडेंट में हुईं बुरी तरह से घायल

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Wed, 05 Aug 2020 01:14 PM (IST)

    आंचल खुराना का एक्सीडेंट हो गया है और वो घायल हो गई हैं। ये हादसा बीती शाम यानी 4 अगस्त हो हुआ है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Aanchal Khurana बर्थडे से पहले पहुंची हॉस्पिटल, कार एक्सीडेंट में हुईं बुरी तरह से घायल

    नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी रियलिटी शो 'मुझसे शादी करोगे' फेम आंचल खुराना छोटे पर्दे की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। आंचल 'रोडीज सीजन-8' की विनर रह चुकी हैं। वहीं अब आंचल को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। खबर है कि आंचल खुराना का एक्सीडेंट हो गया है और वो घायल हो गई हैं। ये हादसा बीती शाम यानी 4 अगस्त हो हुआ है। वहीं कल यानी 6 अगस्त का आंचल खुराना का बर्थडे है। आइए जानते हैं उनके साथ ये हादसा कैसे हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीवी एक्ट्रेस आंचल खुराना के साथ ये हादसा हुआ और डॉक्टर्स ने चोट देखने के बाद उन्हें 15 दिन का कम्पलीट बेड रेस्ट दिया है। बता दें कि आंचल के  साथ ये हादसा एक कार से टक्कर लगने की वजह से हुआ था। दरअसल एक शख्स अपनी कार रिवर्स कर रहा था। उसने आंचल को पीछे खड़ा हुआ नहीं देखा और इसी वजह से कार आंचल खुराना के ऊपर चढ़ गई। जिसकी वजह से आंचल को काफी चोट आ गई है। आंचल के पैर में काफी ज्यादा चोट लग गई है। उनके पैर के मसल्स फट गए हैं। वही अब उन्हें डॉक्टर्स ने करबी 15 दिनों तक पूरी तरह से बेड रेस्ट बोल दिया है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    You have to be at your strongest when you are feeling at your weakest. I am quite sad that I won't be able to workout or even walk for 15 days. But it's okayyy. I am happy. I am grateful. I am smiling. I have beautiful family friends and you all for all the love and support. And I love you guys to much ❤️ 💕😍 . . . . . . #staystrong #strong #smile #happy #beautiful #life #positivevibes #happiness #strongwomen #strongereveryday #strongmindset #mindset #beautiful #lifeisgood #loveyouzindagi #instalove #instagood #instafamily #aanchalkhurana #painistemporary #beingstrong

    A post shared by Aanchal Khurana (@iaanchalkhurana) on

    आपको बता दें के आंचन ने अपने चोटिल पैर की तस्वीर को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया था। इसी के साथ उन्होंने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे हो गया।' आंचल अपने इस खान दिन को अपने परिवार को साथ दिल्ली में धूमधाम से सेलिब्रेट करना चाहती थीं।  

     आचंल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह टीवी शो 'मुझसे शादी करोगे' की विजेता रह चुकी हैं। शो में पारस छाबड़ा ने आखिर में सभी कंटेस्टेंट में से आंचल खुराना को शादी करने के लिए चुना था। इसके अलावा आचंल खुराना 'पहले सपने सुहाने लड़कपन के', 'जिंदगी की महक' और 'विक्रम बेताल की रहस्य गाथा' में नजर आ चुकी हैं। 

      Photo Credit- Aanchal Khurana Instagram