मौनी रॉय से लेकर सुरभि ज्योति तक, एकता कपूर की इन नागिनों ने जीता फैंस का दिल
एकता कपूर अपने नागिन के नए सीजन के साथ लौट रही हैं। हालांकि उनके सीजन 6 कि नई नागिन कौन होगी इस पर से अब तक पर्दा नहीं उठा है। लेकिन मौनी रॉय से लेकर अदा खान और सहित कई ऐसी अभिनेत्रियां है जो टीवी पर नागिन बन चुकी हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। जल्द ही कलर्स पर एक और नई नागिन अपने फन फैलाती हुई नजर आएगी। जी हां एक बार फिर से एकता कपूर सबके पसंदीदा शो नागिन के साथ लौट रही हैं। नागिन के कई प्रोमो भी चैनल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए हैं। हालांकि सीजन 6 की ग्लैमरस नागिन कौन होगी ये अब तक एक राज बना हुआ है। हालांकि अब तक कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने खूबसूरत नागिन बनकर सिर्फ शो की टीआरपी ही नहीं बढ़ाई, बल्कि अपने फैंस का दिल जीतने में भी वो सफल रहीं, तो चलिए देखते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से अभिनेत्रियां शामिल हैं।
मौनी रॉय
मौनी रॉय ने नागिन के दो सीजन किए और दोनों ही सीजन सफल रहें। वैसे तो मौनी रॉय टेलीविजन में काफी सालों से हैं और कई बड़े शोज का हिस्सा भी रही हैं। लेकिन एकता कपूर के शो नागिन 1 में शिवन्या और नागिन 2 में शिवानी बनकर उन्होंने अपने प्रशंसकों का खूब दिल जीता। नागिन के लिए मौनी रॉय ने एक अच्छी खासी फीस ली थी। इसके अलावा परदे पर उनकी परफॉर्मेंस के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था।
अदा खान
मौनी रॉय की तरह ही अदा खान ने भी नागिन बनकर लोगों के दिलों पर राज किया। हालांकि अदा खान एकता के शो 'नागिन' में सेकंड लीड अभिनेत्री का किरदार निभाया था, लेकिन इसके बावजूद वो अपने फैंस का दिल जीतने में सफल रहीं। शो में उन्होंने शिवन्या की बहन का किरदार निभाया था। अदा खान ने सीजन 1 और नागिन सीजन 2 में काम किया। शो में उनके किरदार का सकारत्मक से नकारात्मक बनने तक का सफर दिखाया। नागिन के पांचवें सीजन में भी अदा खान ने एक स्पेशल एपीरिएंस किया।
सुरभि ज्योति
सुरभि ज्योति ने नागिन 3 में बेला की भूमिका निभाई थी। इस शो में उनकी और पर्ल वी पुरी की जोड़ी को काफी पसंद किया गया। नागिन का सीजन 3 जब तक चला तब तक टीआरपी लिस्ट में इस शो ने अपनी जगह कायम रखी। तीसरे सफल सीजन के बाद फैंस सुरभि ज्योति को सीजन चार में भी देखना चाहते थे, हालांकि अपने कमिटमेंट के चलते सुरभि ने शो का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया।
अनीता हसनंदानी
अनीता हसनंदानी जब भी परदे पर आती हैं तो वो अपने किरदार को कुछ इस कदर निभाती हैं कि मानों वह किरदार उन्हीं के लिए ही लिखा गया हो। अदा खान की तरह ही अनीता हसनंदानी ने सीजन 3 में सेकंड लीड नागिन के रूप में काम किया। लेकिन अनीता ने अपने शानदार अभिनय से अपने फैंस का दिल जीत लिया। अनीता ने पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों ही भूमिकाओं को बड़े शानदार तरह से परदे पर उतारा।
निया शर्मा
टेलीविजन की ग्लैमरस गर्ल निया शर्मा भी एकता कपूर की सबसे बेहतरीन नागिनों की लिस्ट में शुमार हैं। निया शर्मा ने नागिन सीजन 4 में मुख्य भूमिका निभाई थी। हालांकि शुरुआत में निया को नागिन बनकर अपने फैंस का दिल जीतने में थोड़ी तकलीफ हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली। हालांकि साल 2020 में कोविड का असर शो पर भी देखने को मिला, जिसकी वजह से टाइम से पहले शो को रैपअप करना पड़ा।
हिना खान
हिना खान एक छोटे वक्त के लिए नागिन बनी, लेकिन उन्होंने अपने प्रशंसकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। नागिन सीजन 5 में उन्हें सुरभि चंदना का पूर्व जन्म दिखाया गया था। जोकि एक सर्वश्रेष्ठ नागिन थी। हिना खान के फैंस ने उन्हें नागिन अवतार में बहुत पसंद किया और मौनी रॉय की तरह ही खूब प्यार भी दिया।
सुरभि चंदना
नागिन सीजन 5 की जब शुरुआत हुई थी, तो शुरुआत में तो लोग चील और नागिन की कहानी देखकर काफी कंफ्यूज हो रहे थे। लेकिन धीरे -धीरे सुरभि चंदना का चुलबुली नागिन का किरदार हर किसी के दिल में उतर गया। सुरभि चंदना ने नागिन बनकर अपने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। शरद मल्होत्रा के साथ छोटे परदे पर उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया।
करिश्मा तन्ना
करिश्मा तन्ना ने नागिन सीजन 3 में रूही का किरदार निभाया था, जो बेला का पूर्व जन्म होता है। अपने प्यार विक्रांत की निर्मम हत्या करने वालों से बदला लेने के लिए वो अपना रूप बदलकर आती हैं। उस वक्त रूही बनकर आईं करिश्मा तन्ना की भूमिका भले ही लम्बे समय के लिए नहीं थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
सायंतनी घोष
सायंतनी घोष ने साल 2007 में एकता कपूर की सबसे पहली नागिन का किरदार निभाया था। इस रोल में सायंतनी को खूब प्यार मिला था। उन्होंने शो में अमृता की मां की भूमिका निभाई थी। हालांकि अपने निजी कारणों के चलते सायंतनी घोष को बीच में ही इस शो को अलविदा कहना पड़ा था। जिसके बाद उनके किरदार को शो में खत्म दिया गया था।
अब जल्द ही टीवी पर एकता कपूर फिर से अपनी छठे सीजन की नागिन के साथ लौट रही हैं। हालांकि कोरोना वायरस जैसी महामारी से शो का प्रोमो जोड़ने की वजह से वह पहले ही सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुकी हैं। ऐसे में देखना है कि क्या कोई पुरानी नागिन ही एकता के शो में लौटती हैं या अपनी नई नागिन के साथ एकता बार फिर से फैंस को चौंकाती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।