Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Brahmastra के टीजर में मौनी रॉय की आंखों से बरसे शोले, रूप देखकर 'नागिन' भी कांप उठेगी

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Tue, 31 May 2022 06:27 PM (IST)

    मौनी रॉय पहली बार बड़े परदे पर विलन बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वह अयान मुखर्जी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र में बहुत ही खतरनाक अवतार में दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्म का टीजर हाल ही में सामने आया है जिसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला।

    Hero Image
    Mouni Roy Brahmastra Look in Teaser Naagin Actress Looks Fierce gives tough fight to Alia Bhatt. Photo Credit- Mouni Roy

    नई दिल्ली, जेएनएनl Mouni Roy Brahmastra Look in Teaser: रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म से रणबीर कपूर साल 2018 के बाद बड़े परदे पर लौट रहे हैं। 'ब्रह्मास्त्र' के साथ पहली बार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी बड़े परदे पर दिखेगी। हाल ही में फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के छोटे से टीजर के साथ फिल्म का ट्रेलर कब आएगा इस पर से पर्दा उठाया गया। इस टीजर में हर किसी की झलक दिखाई गई, जिसमें टीवी की नागिन मौनी रॉय का ऐसा लुक देखने को मिला, जिसे देख हर किसी की रूह कांप जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौनी रॉय का रूप देख 'नागिन' भी उठेगी कांप

    मौनी रॉय का फिल्म में भले ही सिर्फ एक छोटा किरदार हो, लेकिन टीजर में उनका पावरफुल लुक देखने को मिल रहा है और हर मायने से वह अपने विलन लुक बनी मौनी रॉय हर किसी को कड़ी टक्कर देती हुई दिखाई दे रही हैं। अयान मुखर्जी की इस फिल्म में मौनी रॉय का ये किरदार उनके नागिन के किरदार से भी बहुत ज्यादा पावरफुल है। इस टीजर में मौनी रॉय ब्लैक फुल ड्रेस और लंबे बालों और स्मोकी आइज में काफी भयानक लग रही हैं और उनकी आंखों से शोले बरस रहे हैं। इसी के साथ मौनी रॉय ने नाक में नथ पहनी है। 'ब्रह्मास्त्र' में उनका रोल कितना इम्पेक्टफुल होगा ये तो फिल्म रिलीज के बाद ही पता लगेगा, लेकिन उनके फैंस टीजर देखने के बाद मौनी रॉय के लुक के दीवाने जरुर हो गए हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by mon (@imouniroy)

    मौनी रॉय के लुक को देख 'ब्रह्मास्त्र' देखने के लिए उत्सुक हुए फैंस

    इस छोटे से टीजर में मौनी रॉय का लुक फैंस को खूब दीवाना बना रहा है। इतना ही नहीं फैंस के दिल में फिल्म को देखने की उत्सुकता दोगुनी हो गई है। ये पहली बार है जब मौनी रॉय का स्क्रीन पर नेगेटिव किरदार उनके फैंस को देखने को मिलेगा। एक यूजर ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'बहुत ही उत्सुकता से इंतजार कर रही हूं'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'मौनी मैम बहुत ही शानदार, मैं इंतजार नहीं कर सकती आपको फूलम में देखने के लिए'। अन्य यूजर ने लिखा, 'मेरी नागिन सुपरकूल लग रही हैं'। इस टीजर को अब तक 2 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।

    इस दिन मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का टीजर होगा रिलीज

    रणबीर कपूर आलिया भट्ट स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' का ट्रेलर 15जून 2022 को रिलीज होगा। इस फिल्म में रणबीर-आलिया और मौनी रॉय के अलावा साउथ सुपरस्टार नागार्जुन और अमिताभ बच्चन भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। मौनी रॉय के करियर की बात करें तो उन्होंने एकता कपूर के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी से अपनी शुरुआत की थी, इसके बाद उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया। मौनी रॉय टीवी पर नागिन बनकर खूब फेमस हुईं।