Mohit Raina ने 'गुपचुप' की शादी, तस्वीरें देख फैंस को लगा 'झटका', देखें वायरल तस्वीरें
Mohit Raina wedding मोहित रैना ने शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा प्यार कोई बैरियर नहीं देखता वह सभी बाधाएं पार कर जाता हैl वह तारों को भी फांद जाता है और अपनी मंजिल पाने के लिए वह दीवारों में भी छेद कर देता हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl Mohit Raina wedding: देवों के देव, महादेव में भगवान शिव की भूमिका निभाने वाले मोहित रैना ने गुपचुप शादी कर ली हैl उन्होंने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी हैl इसके चलते उनके प्रशंसक सकते में हैl कई लोगों ने उन्हें बधाई देने के साथ-साथ शादी की खबर पर शॉक भी जताया हैl मोहित रैना ने इसके पहले शनिवार को इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी कि उन्होंने शादी कर ली हैl शादी की तस्वीरें पोस्ट कर उन्होंने बताया कि उनकी शादी अदिति से हो गई हैl उन्होंने कभी इस ओर इशारा भी नहीं किया था कि उनकी गर्लफ्रेंड हैl
मोहित रैना ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए बताया कि उनकी शादी अदिति से हो गई है
मोहित रैना ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'प्यार कोई बैरियर नहीं देखता, वह सभी बाधाएं पार कर जाता हैl वह तारों को भी फांद जाता है और अपनी मंजिल पाने के लिए वह दीवारों में भी छेद कर देता हैl प्यारा इसी का नाम हैl हमारे उसी प्यार और पिता-माता के आशीर्वाद से अब हम दो नहीं एक हैंl आप सभी का प्यार और आशीर्वाद चाहिए, अदिति और मोहितl'
View this post on Instagram
मोहित रैना और अदिति को शादी के जोड़े में देखा जा सकता है
मोहित रैना तस्वीरों में को सफेद शेरवानी पहना देखा जा सकता हैl इसके साथ उन्होंने सफेद रंग की पगड़ी भी पहन रखी हैl वहीं अदिति ने पीले रंग का लहंगा पहन रखा हैl तस्वीरों पर कई लोग कमेंट कर रहे हैंl वहीं अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने शॉक भी जताया है और मोहित रैना को बधाई भी दी हैl
View this post on Instagram
मोहित रैना का अफेयर मौनी रॉय से भी था
इसके पहले मोहित रैना देवों के देव, महादेव में भगवान शिव की भूमिका निभा चुके हैंl वहीं वह फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में भी नजर आए थेl उन्हें हाल ही में मुंबई डायरी 26/11 में देखा गया थाl मोहित रैना का अफेयर मौनी रॉय से भी थाl हालांकि उन्होंने कभी भी इस बात की पुष्टि नहीं की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।