Mithun Chakraborty की बंगाल चुनाव के बाद टीवी पर वापसी, नये शो के प्रोमो में दिखी डिस्को डांसर की झलक
स्टार प्लस ने शो का प्रोमो जारी किया है। यह धारावाहिक डांस पर आधारित है। प्रोमो में मिथुन डांस से अपने लगाव को लेकर बात करते नज़र आ रहे हैं और उनकी फ़िल्म डिस्को डांसर की क्लिप का भी इस्तेमाल किया गया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान बीजेपी का दामन थामने वाले हिंदी सिनेमा के वेटरन एक्टर मिथुन चक्रवर्ती एक बार फिर छोटे पर्दे पर लौट आये हैं। हालांकि, अभी वो एक नये आने वाले शो के प्रोमो में ही नज़र आ रहे हैं। स्टार प्लस पर आने वाले इस शो का नाम चीकू की मम्मी दूर की है, जिसके प्रोमो में मिथुन इसकी मुख्य बाल कलाकार के साथ डांस के स्टेप्स दिखा रहे हैं।
स्टार प्लस ने शो का प्रोमो जारी किया है। यह धारावाहिक डांस पर आधारित है। प्रोमो में मिथुन डांस से अपने लगाव को लेकर बात करते नज़र आ रहे हैं और उनकी फ़िल्म डिस्को डांसर की क्लिप का भी इस्तेमाल किया गया है। प्रोमो में मिथुन कहते हैं कि अपुन को याद आ रहा है अपना बचपन। वही छोटा सा गांव, वही छोटा सा घर। बस बड़ा था तो एक सपना, जिसे पूरा करने के लिए ज़रूरत थी सिर्फ़ दो पैरों की। फिर क्या था, लगा दी एक छलांग।
चीकू भी डांस की छलांग लगाना चाहती है। इसके पास सिर्फ़ डांस की दौलत है। उसे इन हालात से निकालने के लिए क्यों ना हम सब उसका साथ दें। हो सकता है, उसे कामयाबी मिल जाये। उसकी मम्मी जो उससे दूर है, फिर से उसके पास आ जाये।
प्रोमो के अंत में दिखाया जाता है कि डांस करती हुई चीकू के सामने अचानक मिथुन पहुंचते हैं और चीकू उनके पैर छूती है। प्रोमो की एंडिंग मिथुन के गाने आई एम अ डिस्को डांसर से होती है। यह शो 6 सितम्बर से शाम को 6 बजे स्टार प्लस और डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगा।
View this post on Instagram
बता दें, मिथुन ख़ुद भी छोटे पर्दे पर काफ़ी सक्रिय रहे हैं। उन्होंने डांस रिएलिटी शो डांस इंडिया डांस को ग्रैंडमास्टर के तौर पर जज किया है। ड्रामा कम्पनी के जज भी रह चुके हैं। पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले मिथुन छोटे पर्दे से दूर हो गये थे और बीजेपी ज्वाइन करके चुनावी रैलियों में प्रचार किया। वहीं, बिग बॉस बांग्ला को भी मिथुन ने होस्ट किया था। हाल ही में रेखा गुम है किसी के प्यार में शो के प्रोमो में नज़र आयी थीं। वहीं, बिग बॉस 15 के प्रोमो में रेखा की आवाज़ सुनायी दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।