Bigg Boss 16 Winner: MC Stan के विनर बनते ही ट्विटर पर मचा बवाल, साजिद की ये बात याद कर भड़के प्रियंका के फैंस
Bigg Boss 16 Winner बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन बन चुके हैं। सलमान खान ने बड़ा भारी मन से इसका ऐलान किया। सोशल मीडिया पर फिनाले के बाद बवाल शुरू हो गया है लोगों को साजिद खान की वो बात याद आ रही है।
नई दिल्ली, जेएनएन।Bigg Boss 16 Winner: बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन बन चुके हैं। सलमान खान के इस ऐलान के साथ ही सोशल मीडिया पर बवाल शुरू हो गया है। प्रियंका चाहर चौधरी के फैंस को ये बात हजम नहीं हो रही कि पूरे सीजन में जो सिर्फ घर जाने की बातें करता रहा, ऐसा शख्स कैसे विनर बन सकता है? साथ ही लोगों को साजिद खान और युविका चौधरी की बातें भी याद आ रही हैं और वो पूछ रहे है कि बिग बॉस 16 का विनर पहले से फिक्स था?
एमसी स्टैन पर भड़के लोग
बिग बॉस के फिनाले में टॉप 3 में शिव, एमसी स्टैन और प्रियंका चाहर चौधरी बचे थे। ऐसे में जब सलमान खान ने प्रियंका को बाहर बुलाया, तब उनके फैंस और बाकी कंटेस्टेंट्स का माथा ठनका। उन्होंने सवाल पूछना शुरू कर दिया कि प्रियंका से ज्यादा डिजर्विंग, एमसी स्टैन कैसे हो सकते हैं? यहां तक कि सलमान खान ने भी इस फैसले पर आश्चर्य जताया था और कहा कि उनके लिए विनर प्रियंका ही हैं।
लोगों को याद आई साजिद की बात
सोशल मीडिया पर अब बवाल हो गया है। लोगों को साजिद खान की बात याद आ रही है जिसमें उन्होंने कहा था कि ये सीजन एमसी स्टैन जीत सकता है क्योंकि उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। प्रियंका के फैंस ये ही पूछ रहे हैं कि क्या पहले से ये फिनाले फिक्स था? क्या बिग बॉस शुरू से ही मंडली को ट्रॉफी देना चाहते थे? अगर नहीं तो फिर एमसी स्टैन क्यों?
तो क्या फिक्स था बिग बॉस 16?
एमसी स्टैन की जीत से लोग भड़क गए हैं और पूछ रहे है कि, 'इसे बिग बॉस क्यों कहते हो मंडली शो कहो।' तो कोई बिग बॉस पर बायस्ड होने का इल्जाम लगा रहा है। प्रियंका के लिए फैंस का दिल रो रहा है, क्योंकि वो अपनी प्यारी प्री को शो जीतते हुए देखना चाहते थे। हालांकि शॉक्ड तो सलमान खान भी थे, जब उन्होंने अंकित को रोते हुए देखा, तो कहा कि तुम्हें तो प्राउड होना चाहिए कितने ग्रेसफुली वो शो से बाहर आ रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।