Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MC Stan and Abdu Rozik fight: अर्चना ने उड़ाया अब्दु-स्टैन का मजाक, बोलीं- अब इनके असली चेहरे सामने आ रहे हैं

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Mon, 27 Mar 2023 08:42 AM (IST)

    MC Stan and Abdu Rozik fight बिग बॉस 16 विनर एमसी स्टैन और अब्दु रोजिक के बीच झगड़ा सुलझने के बजाए बढ़ता जा रहा है। इस विवाद में ताजा एंट्री हुई है अर्चना गौतम की। उन्होंने अब्दु और स्टैन दोनों का जमकर मजाक उड़ाया है। 

    Hero Image
    MC Stan and Abdu Rozik fight, Archana Gautam

    नई दिल्ली, जेएनएन। MC Stan and Abdu Rozik fight: अब्दु रोजिक और एमसी स्टैन की लड़ाई बहुत सुर्खियां बटोर रही है और उनकी दोस्ती के टूटने के कारणों के बारे में सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। कोई कह रहा है कि बिग बॉस 16 की विनर बनने के बाद एमसी स्टैन का दिमाग खराब हो गया है तो किसी का कहना है कि अब्दु ज्यादा है सेंसिटिव हो गए हैं। अब इस पूरे मामले में किसी ने इन दोनों का जमकर मजाक उड़ाया है। इनका कहना है कि अब्दु और स्टैन के असली रंग अब सामने आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टैन-अब्दु की लड़ाई में कूदी अर्चना गौतम

    ये कोई और नहीं बल्कि हैं बिग बॉस 16 की सबसे मसालेदार कंटेस्टेंट अर्चना गौतम। इन्होंने अब्दु और स्टैन की लड़ाई पर चुटकी ली है। अर्चना गौतम खूब हंस रही हैं और दावा कर रही हैं कि आखिरकार उनका असली चेहरा सामने आ ही गया। शिव ठाकरे दोनों के बीच की दीवार को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं और सभी को यह विश्वास दिला रहे हैं कि उनके बीच की समस्या इतनी बड़ी नहीं है और इसका समाधान किया जा सकता है। लेकिन अर्चना कहती हैं कि वे कभी दोस्त नहीं थे और घर में अच्छे दोस्त होने का ढोंग करते थे।

    अर्चना ने उड़ाया मजाक

    ई-टाइम्स से बात करते हुए अर्चना गौतम ने कहा, "मैं इसका मजा ले रही हूं, उनके असली चेहरे आखिरकार सामने आ रहे हैं। आप अपने गुस्से को दबाने और अपने रियल रिएक्शन को छिपाने की कितनी भी कोशिश कर लें, एक दिन यह सामने आएगा। उन्होंने घर में लड़ाई न करने की कोशिश की। लेकिन यह सब अब खत्म हो गया है। काश मैं भी उनकी तरह घर के अंदर अच्छा होती। मैं सुझाव दूंगी कि वो रियल रहें और आगे बढ़ते रहें"।

    कौन सच्चा, कौन झूठा?

    दरअसल, अब्दु ने सोशल मीडिया लाइव में एमसी स्टैन पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि स्टैन ने उनके साथ प्रोजेक्ट करने से इनकार कर दिया। यहां तक कि उनसे फोन पर बात भी नहीं की। अब्दु ने तब खुले तौर पर यह कहना शुरू कर दिया है कि मंडली खत्म हो गई है। हालांकि एमसी स्टैन की टीम के सूत्र ने ई-टाइम्स से कहा कि छोटे भाईजान के सारे आरोप गलत हैं और स्टैन ने ऐसा कुछ किया ही नहीं हैं।