MasterChef India 7 Winner: फिनाले से पहले लीक हुआ 'मास्टरशेफ 7' विनर का नाम! अब अरुणा और शांता को लगेगी मिर्ची
MasterChef India 7 Winner Name Leaked मास्टरशेफ इंडिया सीजन 7 का फिनाले 31 मार्च को होने वाला है। इससे पहले ही इस शो के विनर का नाम लीक हो गया है। नाम सुन आपको भी नहीं होगा यकीन।

नई दिल्ली, जेएनएन। MasterChef India 7 WINNER: मास्टरशेफ इंडिया 7 ने देशभर की रसोई में अपने स्वाद से रंग भर दिया। इस शानदार सफर का अंत जल्द ही होने वाला है। फैंस अपने इस फेवरेट शो के 31 मार्च को होने वाले ग्रैंड फिनाले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार पूरे देश के होम कुक ने इस कॉम्पिटिशन में भाग लिया और अपने राज्य के जायके से मास्टरशेफ किचन को महका दिया। फिनाले से पहले ही विनर का नाम सोशल मीडिया पर लीक हो चुका है। तो आइए जानते हैं कि टॉप 6 में से कौन बनेगा जायके का सरताज?
मास्टरशेफ इंडिया 7 विजेता का नाम
मास्टरशेफ के फिनाले से पहले कुछ ही एपिसोड बचे हैं, प्रतियोगिता अपने चरम पर पहुंच गई है और इस उत्साह के बीच हमारे पास विजेता के नाम पर एक बड़ा अपडेट है। फिलहाल तो शो में अरुणा, सुवर्णा, गुरकीरत, शांता, सचिन, नयन ज्योति और केडीके बचे हैं। केडीके को सीधे टिकट टू फिनाले मिल गया था। लेकिन बाकी के कंटेस्टेंट्स अभी भी फिनाले में एंट्री के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बात करें अगर अच्छे परफॉर्मेंस की तो इनमें से सभी में इंडिया के बेस्ट कुक बनने की खासियत है।
ये कंटेस्टेंट बना मास्टरशेफ 7 का विनर
सीजन 7 के विनर का नाम सामने आ चुका है और ये नाम सुनकर आपको हैरानी होगी क्योंकि ये फिलहाल शो के सबसे यंग कंटेस्टेंट हैं। तो दिल थाम लीजिए... विनर का नाम... ना अरुणा है और ना शांता। ये ट्रॉफी सुवर्णा को भी नहीं मिली। बल्कि, शो में कंटेस्टेंट नजर आ रहे नयनज्योति सैकिया ने सियासत डॉट कॉम से खास बातचीत कि है और कन्फर्म किया कि उन्होंने मास्टरशेफ 7 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। हां, आपने उसे सही पढ़ा है! इस सीजन के विनर नयन ज्योति ही हैं।
नयन ज्योति ने जीती ट्रॉफी?
गौरतलब है कि हाल ही में नयन ज्योति की 'मास्टरशेफ कोट' पहने और क्रू मेंबर्स के साथ चमचमाती ट्रॉफी ले जाने की फोटो ट्विटर पर वायरल हुई थी। हालांकि, इसके बारे में आधिकारिक पुष्टि तभी होगी जब फिनाले एपिसोड ऑनएयर होगा। मास्टरशेफ इंडिया 7 को इस बार स्टार शेफ रणवीर बरार, गरिमा अरोड़ा और विकास खन्ना ने जज किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।