Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17: आयशा खान पर मनारा चोपड़ा के भद्दे कमेंट से मचा बवाल, बोलीं- 'रोज सुबह रेडी होकर...'

    Updated: Wed, 10 Jan 2024 07:16 PM (IST)

    Bigg Boss 17 सलमान खान का होस्टेड शो बिग बॉस 17 अक्सर किसी न किसी कंट्रोवर्सी से भरा रहता है। शो में कंटेस्टेंट्स के बीच अक्सर झगड़े होते देखने को मिलते हैं। मनारा और आयशा दो ऐसी कंटेस्टेंट हैं जिनके बीच आए दिन तू तू-मैं मैं होते देखने को मिलती है। आने वाले एपिसोड में एक बार फिर उनका झगड़ा देखने को मिलेगा।

    Hero Image
    मनारा चोपड़ा और आयशा खान की फाइल फोटो

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 17' में जब से आयशा खान की एंट्री हुई है, तब से मुनव्वर फारुकी और मनारा चोपड़ा के बीच इक्वेशन गड़बड़ा गई है। इनके बीच आए दिन लड़ाईयां होते देखने को मिलती हैं। मनारा ने अक्सर मुनव्वर से उन्हें आयशा के बदले कम टाइम देने का आरोप लगाया है। अब आने वाले एपिसोड में व्यूअर्स को कुछ ऐसा देखने को मिलेगा, जिसके बाद शो माहौल पहले से ज्यादा गर्म हो जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बिग बॉस 17' में नॉमिनेशन

    'बिग बॉस 17' अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। 28 जनवरी को शो का ग्रैंड फिनाले है। आखिरी पड़ाव तक पहुंचने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। इस वक्त कुल 9 कंटेस्टेंट्स के बीच कॉम्पटीशन है और अब किसी एक का पत्ता कटने वाला है। 'बिग बॉस 17' में नॉमिनेशन टास्क हुआ। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी ये टास्क बिना झगड़े के नहीं निपट सका। 

    मनारा ने किया भद्दा कमेंट

    नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान मनारा ने आयशा को लेकर बहुत गंदा कमेंट किया। दरअसल, जब मनारा के नॉमिनेट करने की बारी आई, तो उन्होंंने बिना झिझक आयशा का नाम लिया। तर्क दिया कि आयशा, मुनव्वर के पीठ पीछे उनकी बुराई करती हैं और सामने होती हैं, तो क्लोजनेस दिखाती हैं। उन्होंने कहा, ''रोज सुबह रेडी होकर घूम-घूम कर आगे पीछे से खुद को मुनव्वर को दिखाती हैं।'' मनारा का ये स्टेटमेंट आयशा को पसंद नहीं आया और उन्होंने भी पलट कर करारा जवाब दिया।

    'ये दिखाता है आप कहां से आती हैं'

    मनारा से चिढ़ीं आयशा ने कहा, 'ये दिखाता है आप कहां से आती हो। अगर मैंने आपके बारे में ऐसे गंदे कमेंट्स किए, तो आप बर्दाश्त नहीं कर पाओगे।'

    मुनव्वर पर हुए कमेंट

    कई लोगों ने मुनव्वर पर कमेंट किया है। फैंस ने मनारा के स्टेटमेंट पर मुनव्वर का मजाक उड़ाया। किसी ने टॉन्ट मारते हुए कहा 'रिमार्केबल जर्नी ऑफ मुनव्वर'। दूसरे ने लिखा 'मुनव्वर की बैंड बजा दी।'

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे ही जीतेंगी बिग बॉस 17? विक्की की मां ने दिया बड़ा बयान, सपोर्ट में उतरीं कंगना रनोट