Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुल्हन का लाल जोड़ा पहन सज-धजकर बैठीं TV एक्ट्रेस, नहीं आया दूल्हा, बोलीं- 'महबूब का इंतजार'

    एक टीवी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी दुल्हन वाली फोटोज शेयर की हैं। तस्वीरों में वह लाल जोड़ा पहन दुल्हन के अवतार में सज-धजकर बैठी दिखीं। हालांकि, उनके दूल्हेराजा का कोई अता-पता नहीं था। एक्ट्रेस ने बताया कि वह अभी अपने महबूब का इंतजार कर रही हैं। चलिए आपको दिखाते हैं उनकी फोटोज।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Fri, 27 Jun 2025 01:32 PM (IST)
    Hero Image

    दुल्हन बनकर दूल्हे के इंतजार में बैठी एक्ट्रेस। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। छोटे पर्दे की एक हसीना ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से आग लगा दी। दुल्हन बनीं इस एक्ट्रेस ने अकेले ही फोटोशूट करवाया और बताया कि वह अभी अपने महबूब का इंतजार कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि चुलबुली हसीना और बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 की एक्स कंटेस्टेंट मनीषा रानी (Manisha Rani) हैं। बिहार की मनीषा की ब्राइडल फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

    मनीषा रानी की ब्राइडल फोटोज

    मनीषा रानी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह दुल्हन के लिबास में सजी हुई दिख रही हैं। तस्वीरों में एक्ट्रेस लाल रंग का जोड़ा पहने हुए हैं। मनीषा ने लाल हैवी लहंगा पहना है और अपने लुक को गोल्ड ज्वेलरी डबल लेयर्ड हार, मांग टीका, झुमका, कंगन और नथ से स्टाइल किया है।

    यह भी पढ़ें- Manisha Rani ने शेयर की डायरेक्टर Vivek Agnihotri संग तस्वीर, बॉलीवुड में करने वाली हैं एंट्री?

    महबूब के इंतजार में मनीषा

    बोल्ड काजल, आईलाइनर, न्यूड मेकअप, ब्राउन लिप शेड और माथे पर छोटी सी बंदी में मनीषा रानी दुल्हन के लिबास में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "कोई नहीं आ रहा है। मैं अभी भी अपने महबूब का इंतजार कर रही हूं।" बता दें कि यह मनीषा की फोटोशूट की तस्वीरें हैं।

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Manisha Rani (@manisharani002)

    मनीषा के लुक पर लट्टू हुए फैंस

    लोग मनीषा रानी के इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं और महबूब के न आने वाले कैप्शन पर उनकी टांग खिंचाई कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, "सैयां रहते जमना पार।" एक ने कहा, "बाबू का इंतजार करने की बजाय अच्छा खाओ। खाते-पीते रहो, साजन अपने टाइम से आ जाएगा।" एक ने कहा, "खूबसूरत रानी।" बाकी लोगों ने भी उनका ये लुक काफी पसंद किया है।

    एक्टिंग से धमाल मचा रहीं मनीषा रानी

    बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 से धमाल मचा चुकीं मनीषा रानी अब एक्ट्रेस भी बन गई हैं। उन्होंने सरगुन मेहता और रवि दुबे निर्मित शो हाले दिल (Haale Dil) से एक्टिंग डेब्यू किया है। इंदु के किरदार में मनीषा ने दर्शकों का दिल जीत लिया और उनका शो काफी पसंद भी किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- Manisha Rani Video: गुलाबी साड़ी में मनीषा रानी ने दिखाई ऐसी मदमस्त अदाएं, फैंस बोले- ये लड़की नहीं अंगार है