Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलाइका अरोड़ा ने ट्रोल्स को बताया 'कूड़ा', बोलीं- 'इनके कमेंट्स से मेरे पैरेंट्स का होता है ये हाल'

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Thu, 10 Mar 2022 11:37 AM (IST)

    मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में सोशल मीडिया ट्रोल्स को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा कि उन्हें तो कोई फर्क नहीं पड़ा पर पैरेंट्स परेशान होते हैं ऐसे कमेंट्स पढ़कर। साथ उन्होंने इसे कचरा भी बताया।

    Hero Image
    Image Source: Maliaka Arora Social media page

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर अपने हॉट लुक्स के लिए काफी पॉपुलर हैं। लोग उनके कर्वी फिगर और फिटनेस के लिए उनकी तारीफ करते हैं, इसके साथ ही मलाइका कभी ट्रोल्स के भी निशाने पर आ जातीं है। अब एक्ट्रेस ने ने खुलासा किया है कि उनके पैरेंट्स इस ट्रोलिंग पर कैसे रिएक्ट करते हैं। मलाइका का कहना है कि पैरेंट्स होने के नाते वह काफी परेशान हो जाते हैं, लेकिन वह सिचुएशन को किसी ना किसी तरह से संभालने की पूरी कोशिश करती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिंकविला को दिए गए एक इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर ट्रोल्स पर अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा, 'मेरे पैरेंट्स हमेशा कहते रहते थे, बेटा तुम्हारे बारे में किसी ने ये कहा, किसी ने वो कहा और आखिरकार मैं उनके साथ बैठी और कहा यह सब कूड़ा पढ़ना बंद कीजिए। इन फालतू की चीजों पर अपनी एनर्जी मत लगाइए। अब है तो वह हमारे पैरेंट्स ही ना...वह कुछ सुनते हैं तो अपसेट हो जाते हैं। लेकिन जब मैंने उन्हें सारी चीजें समझाईं तो फिर उन्होंने ऐसी बात नहीं कही।'

    मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में अपनी शीयर एम्बेलिश्ड ड्रेस से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। पर इसपर भी उन्हें ट्रोल्स का सामना करना पड़ा। जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि वो इनसे कैसे निपटती हैं तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'सोशल मीडिया पर लोग काफी पखंडी हैं। ऐसे ही कपड़े अगर रिहाना पहनेगी या जेनिफर लॉरेंस कैरी करेगी तो उनपर अच्छा लगेगा, अगर मैंने पहना तो मुझे एक मां होने की उम्र हो जाने की दुहाई देंगे। लोग असल में हिप्पोक्रेट हैं। मेरा मतलब है कि ये दोहरे मापदंड क्यों हैं? तो मैं जो भी पहनती हूं वो ऑसम है।'