Look Upp: मुनव्वर फारूकी गिरफ्तारी के दौरान अपनी स्थिति का किया खुलासा, कहा, 'जब मैं जेल ज रहा था तब मेरे...'
कंगना रनोट होस्टेड ओटीटी रिएलिटी शो लॉकअप का हर कंटेस्टेंट अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासे करता दिख रहा है। इसी बीच अब लॉकअप के एक चर्चित कैदी ने खुद के बारे में एक हैरान करने वाली बात का खुलासा किया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Lock Upp: बॉलीवुड 'क्वीन' कंगना रनोट होस्टेड ओटीटी रिएलिटी शो 'लॉकअप' में इन दिनों कैदियों के बीच घमासान लड़ाई देखने को मिल रहा है। इसी वजह से ये शो न सिर्फ सुर्खियों बल्कि टीआरपी में भी अपनी जगह बनाता नजर आ रहा है। शो का हर कंटेस्टेंट अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासे करता दिख रहा है। इसी बीच अब लॉकअप के एक चर्चित कैदी ने खुद के बारे में एक हैरान करने वाली बात का खुलासा किया है। ये कोई और नहीं बल्कि फेमस कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी हैं। मुनव्वर ने अपनी गिरफ्तारी के दौरान का एक किस्सा शो में सुनाया है, जिसने हर किसी को हैरान किया है।
View this post on Instagram
कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने शो के दौरान अपनी गिरफ्तारी और जेल जाने के एक्सपीरियंस को सायशा शिंदे से शेयर किया है। उन्होंने उस वक्त को अपनी जिंदगी के सबसे बुरे दिन के तौर पर याद करते हुए कहा, 'जब मुझे गिरफ्तार किया गया और मुझे जेल ले जाया जा रहा था तब मेरे दिमाग में जोक्स चल रहे थे। जब मैं जेल गया, मैंने गिरफ्तारी पर अपनी नई स्पेशल कॉमेडी लिखनी शुरू कर दी थी। जब मैं पुलिस स्टेशन पहुंचा, उस वक्त मेरे दिमाग में कई तरह के चुटकुले मेरे दिमाग में चल रहे थे। उस टाइम मैं बहुत ही बुरी कंडीशन में था। उसी समय पर मैं सब कुछ देख रहा था और उन सब के बारे में मन में कॉमेडी लिख रहा था।'
वहीं मुनव्वर ने आगे कहा, 'फिलहाल मेरे पर आभी 2 घंटों का लंबा शो है। वहीं ये शो मेरी गिरफ्तारी और जेल से बाहर अपने के बारे में है। जिसमें न किसी धर्म पर न ही किसी राजनीति पर कोई मजाक या व्यंग्य है। यह मुझ पर है और सिर्फ मेरे ही ऊपर है कि मैं कैसे जेल गया और कैसे वहां से बाहर आया ये पूरी तहर से मेरे पर आधारित है।'
सायशा शिंदे ने मुनव्वर की सारी बातें सुनकर कहा, 'खुद पर कभी कोई ऑटोबायोग्राफी लिखने का मन नहीं किया? इस पर कॉमेडियन ने कहा, 'मैं स्टैंड अप लिखना चाहता हूं। मुझे लगता है कि सफलता अभी बहुत दूर है। मैं उसके बाद ही अपनी कहानी लिखूंगा।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।