Move to Jagran APP

Lock Upp: पायल रोहतगी की प्रेग्नेंसी पर शिवम शर्मा ने किया कमेंट, कहा- 'भगवान तुम्हें कैसे बच्चा दे दे...'

पायल का अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बताया गया सीक्रेट काफी इमोशनल कर देने वाला था। जो काफी चर्चा में भी रहा था। अब शो में झगड़े के दौरान कंटेस्टेंट शिवम शर्मा ने पायल को टारगेट करते हुए उनकी प्रेगनेंसी पर कमेंट कर दिया है।

By Vaishali ChandraEdited By: Published: Sat, 30 Apr 2022 06:02 PM (IST)Updated: Sun, 01 May 2022 07:22 AM (IST)
Lock Upp, Payal Rohatgi, shivam sharma, kangana ranaut,Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। रियलिटी शो 'लॉक अप' की कंटेस्टेंट पायल रोहतगी ने हाल ही में खुलासा किया था कि वह मां नहीं बन सकती हैं और इसीलिए अपने पार्टनर संग्राम सिंह के साथ लंबा रिलेशनशिप होने के बाद भी शादी नहीं कर रही है। पायल का यह सीक्रेट काफी इमोशनल कर देने वाला था। जो काफी चर्चा में भी रहा था। अब शो में झगड़े के दौरान कंटेस्टेंट शिवम शर्मा ने पायल को टारगेट करते हुए उनकी प्रेगनेंसी पर कमेंट कर दिया और कहा कि भगवान उन्हें ‘कैसे बच्चा दे दे।’

दरअसल, लॉक अप में अंजलि अरोड़ा ने शिवम शर्मा को बताया कि शो के एक्स कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा संग पायल झूठा अफयेर करने को तैयार हो गई थीं। अंजलि ने कहा, 'केवी के साथ अफेयर करने के लिए रेडी हो गई थी ये। यह सुपरखबरी बता कर गया है मेरे को।' बता दें कि सुपरखबरी लॉक अप के कंटेस्टेंट के फैंस होते हैं जो उनसे मिलते हैं और उन्हें शो से जुड़े हुए कुछ जरूरी इंफॉर्मेशन बताते हैं, जो उन्हें शो देखने के दौरान पता चलता है।

पायल, अंजली द्वारा लगाए गए इल्जामों को झूठा बताती हैं और चिल्लाते हुए कहती हैं, 'कितनी घटिया हो।' झगड़े के बीच में प्रिंस नरूला भी कूद पड़ते हैं और कहते हैं कि 'यह तब हुआ था जब करणवीर ने अंजलि को उन पर फेक क्रश करने के लिए कहा था।' जिसे सुनकर पायल और भी ज्यादा भड़क जाती हैं और कहती हैं, 'झूठे, बकवास आदमी तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई। मैं अपनी मां की कसम खाकर कहती हूं मैंने यह कभी नहीं कहा।' इसके बाद पायल सभी को गुस्से में कहती हैं, 'मर जाओ तुम सब लोग।'

पायल के इतना कहते ही प्रिंस कैमरे के सामने जाते हैं और कहते हैं, 'ऐसी औरत है, उसे यह शर्म नहीं आ रही है कि हम किसी के बेटे और बेटियां हैं और यह हमें कह रही है, मैं बद्दुआ दे रही हूं कि तुम जाकर कहीं मर जाओ। ऐसी औरत का जीना बनता है।' इसके बाद शिवम भी पायल को टारगेट करते हुए कहते हैं, 'दूसरे के बच्चों को तो तुम बद्दुआ दे रही हो कि वह जाकर मर जाए तो भगवान तुम्हें कैसे दे दे।'

View this post on Instagram

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

कंगना रनोट का यह शो धीरे-धीरे अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है और इस समय शो में सायशा शिंदे, आजमा फलाह और पूनम पांडे आगे बढ़ने के लिए जद्दोजहद कर रही हैं । जबकि मुनव्वर फारुकी, प्रिंस नरूला और शिवम शर्मा फाइनल राउंड में पहुंच चुके हैं।  


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.