Lock Upp Season 2: लीक हुई कंगना रनोट के 'लॉक अप 2' सेट की तस्वीरें, पंगा गर्ल का दिखा और भी खूंखार अंदाज
Lock Upp Season 2 कंगना रनोट के विवादित शो लॉक अप सीजन 2 को लेकर लगातार फैंस में उत्साह बना हुआ है। इस शो से जुड़ी अब तक कई अपडेट सामने आ चुकी हैं अब हाल ही में एकता कपूर के सेट से कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। Lock Upp Season 2: बिग बॉस सीजन 16 के खत्म होने के बाद अब फैंस एकता कपूर के विवादित शो 'लॉक अप' के दूसरे सीजन का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एकता कपूर ने कुछ दिनों पहले ही ये बताया था कि वह नए सीजन पर काम कर रहे हैं और धीरे-धीरे वह इस शो के लिए सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट को भी अप्रोच करेंगे।
अब तक शिव ठाकरे से लेकर अर्चना गौतम सहित कई सितारों के नाम कंगना रनोट के शो के लिए सामने आ रहे हैं। अब हाल ही में शो के सेट से एक तस्वीर लीक हुई है, जिसमें एक्ट्रेस का बेहद ही खूंखार अंदाज देखने को मिल रहा है।
कंगना रनोट के लॉक अप में कैदियों का होगा ऐसा हाल
कंगना रनोट का पिछला सीजन काफी सुपरहिट रहा था, ऐसे में मेकर्स इस सीजन में अपनी ऑडियंस को शो से जोड़े रखने का कोई भी मौका गंवाना नहीं चाहते हैं। इस शो का लोगो था 'बैडएस जेल, अत्याचारी खेल' । अपने टाइटल की तरह ही एकता कपूर और कंगना रनोट ने ये पूरी कोशिश की कि वह कंटेस्टेंट का इस शो में रहना दुश्वार कर दे।
अब इस सीजन में और भी बड़ा धमाल होने वाला है, क्योंकि इस सीजन में कई विवादित कंटेस्टेंट नजर आएंगे, लेकिन उससे पहले हम आपके लिए सेट से लीक कुछ तस्वीरें लेकर आए हैं, जिसमें सेट बनाने का काम शुरू हो गया है।
मिड मार्च में शुरू होगा कंगना रनोट का शो
कंगना रनोट का लॉक अप सीजन 2 मिड मार्च में शुरू होगा। इस शो में शिव ठाकरे, शालीन भनोट, उर्फी जावेद, विशाल आदित्य सिंह जैसे कई कंटेस्टेंट के नाम सामने आ रहे हैं। एकता कपूर इस सीजन को टीवी पर लेकर आएंगी और बिग बॉस सीजन 16 की तरह ही सेकंड सीजन भी 90 दिनों का होगा।
आपको बता दें कि बीते सीजन में मुनव्वर फारुकी, अंजलि अरोड़ा, करणवीर बोहरा, सारा खान और पायल रोहतगी जैसे कई विवादित कंटेस्टेंट आए । इस शो की ट्रॉफी कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने जीती थी। एकता कपूर लॉक अप 2 के साथ-साथ कई और बड़े प्रोजेक्ट्स लेकर आ रही हैं। वह नागिन 7 के तैयारियों में जुट गई हैं, तो वहीं दूसरी तरफ वह शालीन भनोट के साथ नया शो बेखुदी लेकर आ रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।