Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lock Upp: पूनम पांडे ने लाइव कैमरे के सामने टॉपलेस होने का किया वादा, साथ ही रखी ये शर्त

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sat, 02 Apr 2022 09:18 AM (IST)

    Lock Upp पूनम पांडे ने अपने फैंस को सरप्राइज देने की तैयारी कर ली है। उन्होंने फैंस से अपील की है कि अगर वो उन्हें चार्जशीट से बचा लेते हैं तो एक्ट्रेस कैमरे के सामने लाइव ही टॉपलेस हो सकती है।

    Hero Image
    Poonam Pandey promises to take off her T shirt on live camera

    नई दिल्ली, जेएनएन। कंगना रनोट के अत्याचारी खेल में पूनम पांडे ने हाल ही में अपने फैंस को शॉक्ड कर दिया। लेटेस्ट एपिसोड में पूनम पांडे ने ये एलान किया कि अगर उनके प्रशंसक उन्हें इस हफ्ते की चार्जशीट से बचाते हैं, तो वह उन्हें एक बड़ा सरप्राइज देंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुनव्वर, अंजलि, आजमा, अली मर्चेंट और विनीत कक्कड़ के साथ बैठी पूनम ने फैंस से कहा, 'हैलो, जो भी सुन रहा है चार्जशीट से मुझे बचा लो, मैं भगवान की कसम खाती हूं कि तुम लोगों को एक मस्त सरप्राइज दूंगी। उन्होंने आगे कि कैमरे के साने दूंगी और पूनम पांडे स्टाइल में दूंगी।तुम लोग मुझे वोट देकर बचाओ और फिर देखो इस जेल में क्या होता है।'

    यह सुनकर उसके सभी कंटेस्टेंट हैरान रह गए। हालांकि, मजेदार मूड में आजमा और मुनव्वर ने उसे दर्शकों को यह बताने के लिए कहा कि वह उनके लिए क्या योजना बना रही हैं। उन्होंने मजाक में कहा कि आपको उन्हें ट्रेलर दिखाना चाहिए। विनीत कक्कड़ ने कहा कि वह सिर्फ झांसा दे रही हैं और कुछ नहीं करेंगी, पूनम ने वादा किया कि वह जो वादा करतीं हैं वह करेंगी। काफी फोर्स करने के बाद पूनम ने स्वीकार किया कि अगर उसके फैंस उन्हें नॉमिनेशन से बचाते हैं, तो वो अपनी टी-शर्ट उतार देंगी। यह सुनकर वहां बैठे सभी लोग चुप हो गए और पूनम जोर-जोर से हंसने लगीं।

    बाद में, रात में विनीत ने पूनम को बताया कि उसने ध्यान नहीं दिया होगा लेकिन वे काफी पहले से दोस्त रहे हैं और उसने उसके सभी वीडियो देखे हैं। बातचीत ने पूनम पांडे ब्लश करने लगीं जब बिनीत ने कहा कि वे दोस्त हैं। इसके साथ ही मुनव्वर और अंजलि ने नॉमिनेशन डिस्कस किया। मुनव्वर ने अंजलि से पूछा कि उन्हें कौन लगता है कि शो से बेदखल हो जाएगा, तो अंजलि ने कहा कि उन्हें लगता है कि इस हफ्ते पूनम की बारी है। मुनव्वर ने तब साझा किया कि उन्हें लगता है कि यह निशा रावल होगी।