Lock Upp: जेल की हवा खा चुकी हैं 'लॉक अप' की ये कंटेस्टेंट, मिली थी 85 कोड़ों की सजा
मंदाना ने पुलिस द्वारा उन्हें और उनके दोस्तों को दी गई सजा का खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें 85 कोड़े मारने की सजा मिली थी। लेकिन मंदाना इस सजा से बच गई थीं क्योकि उनके पैर में चोट लगी हुई थी।

नई दिल्ली, जेएनएन। मुनव्वर फारूकी के बाद अब एक और कंटेस्टेंट ने लॉक अप में अपने असली जेल का अनुभव शेयर किया है। हाल ही में कंगना रनोट के शो 'लॉक अप' का हिस्सा बनी मंदाना करीमी (Mandana Karimi) ने जेल का अपना बेहद ही बुरा अनुभव शेयर किया है, जो उनके साथ ईरान में हुआ था। मंदाना ने बताया कि एक बार पुलिस ने उन्हें व उनके दास्तों को अरेस्ट कर लिया था और उन्हें 85 कोड़े मारने की सजा दी गई थी।
शो के दौरान मंदाना करीमी ने पायल रोहतगी के साथ अपना यह एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा, "मैं अपने दोस्त की बहन की शादी के लिए ईरान वापस गयी थी। मैंने शादी मिस कर दी और फिर हम सब शोमल जाने वाले थे। यह तेहरान के पास एक जगह है। यह उस तरह की जगह है, जैसे हम यहां दोस्तों के साथ लोनावला जाते हैं। तो हम वहां पर एक विला में गए। उनके पास एक बाइक थी। मुझे बाइक चलाना पसंद है, इसलिए मैं बाइक के साथ एंजॉय कर रही थी। इसे चलाते वक्त मेरे साथ एक मोड़ पर दुर्घटना हो गई। मेरे घुटने पर बुरी तरह चोट लग गई थी और सब कुछ खाराब हो गया, मेरी सर्जरी होने वाली थी।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं अपने दोस्तों को बात करते और पूरी मस्ती करते हुए सुन सकती थी, क्योंकि वे मेरा ऑपरेशन थियेटर से बाहर आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन कोई हमें देख रहा था और उसे लगा कि ये लोग का कुछ नशा है। जब हम कपड़े बदल रहे थे तो एक महिला सिपाही ने दरवाजे पर लात मारी जो पूरी तरह से ढकी हुई थी और उस आदमी के साथ आई थी और उसने हमसे बाहर निकलने को कहा। मुझे लगा क्या हो गया है। जिस आदमी ने हमें गिरफ्तार करवाया, वह उन लोगों में से एक था जो युद्ध में गए थे।"
मंदाना ने पुलिस द्वारा उन्हें और उनके दोस्तों को दी गई सजा का खुलासा करते हुए कहा, "वह आदमी हमें सबक सिखाना चाहता था और उसने मुझे, मेरे दोस्तों को कोड़े मारते हुए देखने के लिए बाध्य किया। मेरे सभी दोस्तों को 85 कोड़े मारने की सजा मिली और उन्होंने मुझे इसे देखने के लिए कहा, क्योंकि वे मुझे चाबुक नहीं मार सकते थे क्योंकि मुझे चोट लगी हुई थी। उसने मुझसे कहा कि मैं सिर्फ चोट के कारण इससे बच नहीं सकती। मुझे अपने दोस्तों को कोड़े मार खाते हुए देखना पड़ा। वह मेरा जेल का अनुभव था। यही कारण है कि मैं ऐसे देश में नहीं रहना चाहती जो अपने नागरिकों के साथ ऐसा व्यवहार करता हो। ”
बता दें कि मंदाना करीमी ईरान की रहने वाली हैं, लेकिन वे काफी समय से भारत में ही रह रही हैं। इस शो से पहले वह 'बिग बॉस में' भी नजर आ चुकी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।