Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lock Upp: पूनम पांडे की हॉटनेस देख कंगना रनोट ने की तारीफ, कहा- 'आपको एक स्कूल चलाना चाहिए, हम उसमें एडमिशन लेंगे'

    By Anand KashyapEdited By:
    Updated: Sun, 20 Mar 2022 08:34 AM (IST)

    कंगना रनोट के शो लॉक अप में पूनम पांडे आये दिन सुर्खियां बटोर रही हैं। बीते दिनों एक टास्क के दौरान उन्होंने अपना हॉट अंदाज दिखाया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब उनके इस हॉट अंदाज की कला की कंगना रनोट ने भी तारीफ की है।

    Hero Image
    शो लॉक अप की होस्ट कंगना रनोट और पूनम पांडे, Instagram : mxplayer

    नई दिल्ली, जेएनएन। कंगना रनोट के रियलिटी शो लॉक अप में कंटेस्टेट्स अपने खेल और रणनीति की वजह से हर दिन काफी सुर्खियों में रहते हैं। शो के अंदर अभिनेत्री पूनम पांडे काफी चर्चा में रहती हैं। वह अपने और रणनीति से दर्शकों के पसंद बनती जा रही हैं। अब कंगना रनोट ने भी पूनम पांडे की जमकर तारीफ की है। उन्होंने पूनम की खास कला की काफी तारीफ की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल लॉक अप में शनिवार का वीकेंड एपिसोड हुआ। इस एपिसोड में शो की होस्ट कंगना रनोट ने सभी कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई। वहीं उन्होंने पूनम पांडे के खेल और रणनीति की तारीफ की। इतना ही नहीं कंगना रनोट ने उनकी रिझाने की काला की भी तारीफ की है। बीते दिनों लॉक अप में एक टास्क हुआ था। जिसमें पूनम पांडे अपनी हॉटनेस से लोगों को रिझाने में कामयाब रही थीं।

    उनके इस टास्क बारे में बात करते हुए कंगना रनोट ने शनिवार को पूनम पांडे की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'आपको जो एक्ट था, जो रोल प्ले किया था, वो सच में बहुत हॉट था।' कंगना रनोट ने पूनम पांडे की उस बात पर भी अपनी सहमति जताई कि रिझाना एक कला है। इतना ही नहीं कंगना रनोट ने उनसे यह भी कहा कि उन्हें एक स्कूल खोलना चाहिए जिसमें कोई भी रिझाने की कला को सीख सके।

    अभिनेत्री ने हॉट एक्ट्रेस से आगे कहा, 'आपको एक स्कूल भी चलाना चाहिए, हम लोग भी उसमें एडमिशन ले लेंगे। हमको भी ट्रेनिंग दो।' कंगना रनोट की यह सभी बातें सुनने के बाद पूनम पांडे शर्माने लगती हैं। इसके अलावा लॉक अप में कंगना रनोट और पायल रोहतगी के बीच भी काफी झगड़ा देखने को मिला। शो में कंगना ने पायल रोहतगी के लीडरशिप पर सवाल उठाए थे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Poonam Pandey (@poonampandeyreal)

    कंगना रनोट ने पायल रोहतगी से कहा, 'पायल आप जो ऐसे झंडा लेकर घूमती है, मैं लीडर हूं- मैं लीडर हूं। यह वह चीज है जो एक लीडर को कभी नहीं करना चाहिए।' पायल लीडरशिप को लेकर अपनी सोच बताने की कोशिश करती हैं लेकिन कंगना बीच में ही बोल देती हैं और डांट लगाते हुए कहती हैं, 'तुम अपने थॉट्स मत बताओ। तुम मुझे लीडरशिप की परिभाषा नहीं बताओगी।'

    इस पर पायल कहती हैं, 'मैं लीडर हूं, अपने लिए।' जिस पर कंगना भड़क जाती हैं और जवाब देते हुए कहती हैं, 'ऐसा भी कोई लीडर होता है, जो सिर्फ अपने लिए लीडर है, यह किस तरह की बेवकूफी है।' जिसके बाद पायल कंगना से कहती है, 'फिर आप मेरी जगह किसी और को चुन लो।' जिस पर कंगन कहती हैं, 'तुम मुझे नहीं बताओगी कि मुझे किसे चुनना है और किसे नहीं, ये तुम्हारा शो नहीं है।'