Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lock Upp: कंगना रनोट ने सबके सामने मांगी आजमा फलाह से माफी, बोलीं- 'मैं अपने दिमाग से नहीं निकाल पा रही कि...'

    Lock Upp जजमेंट एपिसोड में कंगना रनोट इस घटना पर काफी इमोशनल नजर आईं। उन्होंने खुलकर आजमा फलाह को सपोर्ट किया। कंगना ने अपने बाकी कैदियों से बात करते हुए कहा- मैं मंडे का एपिसोड अपने दिमाग से नहीं निकाल पा रही हूं।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Sun, 24 Apr 2022 10:23 AM (IST)
    Hero Image
    Lock Upp Kangana Ranaut apologizes to azma fallah

    नई दिल्ली, जेएनएन। कंगना रनोट के अत्याचारी खेल में इस हफ्ते कुछ ऐसा हुआ जो आज तक नहीं हुआ था। शो की शो कंगना ने कंटेस्टेंट आजमा फलाह से माफी मांगी। यूं तो इस रियलिटी शो में रोज ही कोई न कोई हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है, पर पिछले दिनों हुए जीशान खान और आजमा फलाह की लड़ाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। हद तो तब हो गई जब जीशान खान ने गुस्से में आजमा फलाह पर हाथ उठा दिया। जीशान खान की इस हरकत के बाद उन्हें पहले ही शो से बाहर कर दिया गया था। अब जजमेंट डे के एपिसोड में शो की क्वीन कंगना रनोट ने भी आजमा और जीशान की लड़ाई पर अपना रिएक्शन दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जजमेंट एपिसोड में कंगना रनोट इस घटना पर काफी इमोशनल नजर आईं। उन्होंने खुलकर आजमा फलाह को सपोर्ट किया। कंगना ने अपने बाकी कैदियों से बात करते हुए कहा- मैं मंडे का एपिसोड अपने दिमाग से नहीं निकाल पा रही हूं। इस एपिसोड ने मुझपर बहुत बुरा असर डाला है। आजमा जो आपके साथ मारपीट हुई, मैं उसके लिए आपसे माफी मांगती हूं, मैं सच में आपसे माफी मांगती हूं। 

    कंगना ने आगे कहा कि रियलिटी शो मानवता के सार को सामने लाते हैं और जीशान ने निराश किया है। उन्होंने यह भी कहा कि जीशान को गुस्सा बहुत आता है। उन्होंने आजमा फलाह को निशाना बनाने के लिए अंजलि अरोड़ा को भी फटकार लगाई और कहा, 'आपने आजमा को टारगेट किया और खुद को जब खरोंच लगा तब रोने लगीं। आपने उसका मेकअप खराब कर दिया। मैंने आपको तीन चेतावनियां दी थीं लेकिन आप मेरी सभी चेतावनियों को अनदेखा कर रही हैं। आप भी सभी पर हमला कर रही हैं।

    अंजलि से नाराज होकर कंगना ने उन्हें पनिशमेंट देने का फैसला किया। वहीं प्रिंस नरूला को भी लताड़ लगाई। दूसरी तरफ कंगना ने पायल रोहतगी और शिवम की तारीफ करते हुए कहा कि सिर्फ इन्हीं दो लोगों ने आजमा की मदद की। कंगना ने आगे कहा- आपके रिएक्शन काफी अच्छे थे। हम भारत के चीफ जस्टिस नहीं है, लेकिन ये अच्छी बात है कि आपने अजमा को सपोर्ट किया।