Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lock Upp: 'लॉक अप' के ग्रैंड फिनाले की हुई घोषणा, इस दिन मिलेगा कंगना रनोट को अपने अत्याचारी जेल का सिकंदर

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Mon, 02 May 2022 06:44 PM (IST)

    आने वाले 5 दिनों में शो खत्म हो जाएगा और इसके साथ ही लॉक अप को अपना विजेता भी मिल जाएगा। दस हफ्ते पहले शुरू हुए इस शो में अलग- अलग फील्ड से आए हुए 20 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था।

    Hero Image
    Grand Finale date of Lock Upp announced, Instagarm

    नई दिल्ली, जेएनएन। अल्ट बालाजी पर तीन महीने पहले शुरू हुए शो लॉक अप अपनी शुरुआत से ही सुर्खियां में रहा। कभी शो के कंस्टेंट्स के सीक्रेट्स को, तो कभी उनके झगड़ों को लेकर शो हमेशा चर्चा में बना रहा। यहां तक कि शो की होस्ट कंगना रनोट ने भी लॉक अप को खूब लाइन लाइट में लाया। अब शो अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है और इस हफ्ते ही शो का फिनाले भी होने जा रहा है। जिसकी घोषणा सोमवार को कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉक अप के मेकर्स ने अल्ट बालाजी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें बताया गया है कि आने वाले 5 दिनों में शो खत्म हो जाएगा और इसके साथ ही लॉक अप को अपना विजेता भी मिल जाएगा। दस हफ्ते पहले शुरू हुए इस शो में अलग- अलग फील्ड से आए हुए 20 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था। इनमें से कुछ बाहर हो गए तो कुछ की वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई। कई हफ्तों तक की जद्दोजहद के बाद इस वक्त लॉक अप में अंजलि अरोड़ा, सायशा शिंदे, मुनव्वर फारूकी, शिवम शर्मा, प्रिंस नरूला, आजमा फलाह, पायल रोहतगी और पूनम पांडे बचे हुए हैं। आने वाले 7 मई को लॉक अप का ग्रैंड फिनाले है और इस दिन इन सभी में से कोई एक इस अत्याचारी खेल को जीत जाएगा।

    View this post on Instagram

    A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

    हाल ही में शो पायल रोहतगी और सायशा शिंदे को लेकर काफी चर्चा में रहा। दोनों ही लॉक अप की स्ट्रॉग प्लेयर हैं और शो के शुरूआत से ही बनी हुई हैं। लॉक अप के हालिया एपिसोड में सायशा ने बताया था कि एक फेमस ड्रेस डिजाइनर उनका शारीरिक शोषण किया था। सायशा ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा करते हुए बताया था कि इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों में, जब उन्हें स्वप्निल शिंदे के नाम से जाना जाता था। तब उन्हें एक जाने-माने इंडियन ड्रेस डिजाइनर ने अपने कमरे पर बुलाया था। पहले उसने झूठ बोलकर उनसे सहानुभूती ली और फिर उनके साथ फिजिकल हुए। दोनों का रिश्ता कुछ समय तक रहा। इस दौरान सायशा को पता चला कि उस डिजाइनर ने ऐसा ही 7 से 8 लड़कों के साथ किया था।

    वहीं, पायल ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खुलासा किया था कि वह कभी मां नहीं बन सकतीं। यहां तक कि आईवीएफ भी उनकी कोई मदद नहीं कर सकता। पायल और सायशा के इन सीक्रेट्स ने काफी सुर्खिया बटोरी थी।