Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lock Upp: अंजलि अरोड़ा ने टिकट टू फिनाले के लिए मुनव्वर फारूकी को दिया धोखा, जानने के बाद फूट-फूटकर रोए कॉमेडियन

    By Anand KashyapEdited By:
    Updated: Thu, 21 Apr 2022 10:34 AM (IST)

    कंगना रनोट रियलिटी शो लॉक अप में हर दिन कंटेस्टेंट्स के बीच हंगामा देखने को मिलता है। लॉक अप अपने अलगे पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। इस शो में हाल ही में टिकट टू फिनाले के लिए टास्क हुआ।

    Hero Image
    लॉक अप अंजलि अरोड़ा और मुनव्वर फारूकी, Instagram : altbalaji

    नई दिल्ली, जेएनएन। ओटीटी के विवादित रियलिटी शो लॉक अप में हर दिन कंटेस्टेंट्स के बीच हंगामा देखने को मिलता है। इसके अलावा शो में मुनव्वर फारूकी और अंजलि अरोड़ा का रिश्ता भी काफी सुर्खियों में रहता है। कंगना रनोट के इस शो में दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है। अंजलि मुनव्वर फारूकी से अपनी दिल की बातें भी शेयर करती रहती हैं, लेकिन इस बार यह दोनों खास वजह से चर्चा में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉक अप अपने अलगे पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। इस शो में हाल ही में टिकट टू फिनाले के लिए टास्क हुआ। इसके साथ ही कई कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे के खिलाफ वोट भी किए, जिसे वह लॉक अप के फिनाले में नहीं देखना चाहते हैं। इस दौरान मुनव्वर फारूकी को एक हैरान कर देने वाले फैसले से गुजरना पड़ा, जिसको जानने के बाद वह शो में रोने लगे।

    दरअसल, लॉक अप में टिकट टू फिनाले के लिए टास्क हुआ जिसमें मुनव्वर फारूकी की सबसे करीबी अंजलि और सायशा शिंदे ने उन्हें धोखा दे दिया। यह टास्क दो टीमों के बीच हुआ था। पहली टीम में प्रिंस नरूला, मुनव्वर फारूकी, अंजलि अरोड़ा और सायशा शिंदे थे। वहीं दूसरी टीम में पायल रोहतगी, शिवम शर्मा, आजमा फलाह थे। इस टास्क को करते हुए मुनव्वर फारूकी ने अपनी टीम के साथ एक गेम प्लान बनाया हुआ था, लेकिन टास्क करते हुए अंजलि अरोड़ा और सायशा शिंदे ने उन्हें धोखा दे दिया।

    इन दोनों आखिरा वक्त पर प्लान बदल दिया और मुनव्वर फारूकी को ही टास्क से बाहर कर दिया। जिसको देखकर मुनव्वर फारूकी हैरान हो गए और ऐसे करने पर वह रोने लगे। वहीं प्रिंस नरूला उन्हें चुप कराते दिखाई दिए। इतना ही नहीं अंजलि अरोड़ा ने पायल रोहतगी तक को अपने साथ जुड़कर शिवम शर्मा को शो से बाहर करने के लिए कहा। हालांकि, प्रिंस ने घोषणा की कि वह नहीं चाहते हैं कि मुनव्वर को फिनाले से बाहर किया जाए। इसके बाद शिवम और प्रिंस एक दूसरे को मना लेते हैं और आजमा को फिनाले की दौड़ से बाहर कर देते हैं।

    इसके अलावा टिकट टू फिनाले टास्क में मुनव्वर फारूकी शो से बाहर निकालने के लिए पायल रोहतगी और पूनम पांडे का भी नाम लेते हैं। उनके इस फैसले को जानने के बाद पूनम पांडे काफी हैरान हो जाती है। इतना ही नहीं मुनव्वर फारूकी के फैसले पर वह रोने भी लगती हैं। इसके बाद पूनम पांडे सायशा शिंदे से कहती हैं कि लॉक अप खत्म होने के बाद वह मुनव्वर फारूकी और अंजलि अरोड़ा से कोई संपर्क नहीं रखेंगीं।