Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lock Upp Season 2: बिग बॉस के इस हैंडसम डॉक्टर ने भी मारी एकता कपूर के शो को लात, मुश्किलों में फंसा लॉक अप 2

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Sun, 12 Mar 2023 08:53 AM (IST)

    Lock Upp Season 2 कंगना रनोट के अत्याचारी खेल के लिए एक के बाद एक बुरी खबर सामने आ रही है। टीवी के कई पॉपुलर सेलेब्स इस शो के करने से मना कर चुके हैं अब इसमें एक नाम बिग बॉस 15 के इस हैंडसम डॉक्टर का भी जुड़ गया। 

    Hero Image
    Lock Up Season 2 umar riaz bigg boss contestant

    नई दिल्ली, जेएनएन। Lock Upp Season 2: कंगना रनोट का विवाद शो लॉक अप 2 का इन दिनों अच्छा खासा बज बना हुआ है। बिग बॉस 16 के फिनाले के बाद से ही लोग अब इस अत्याचारी खेल का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। शो के लिए टीवी की कई मशहूर हस्तियों को अप्रोच किया गया है। पर एकता कपूर के लिए शॉकिंग खबर ये है कि एक-एक करके लोग इस जेल थीम वाले रियलिटी शो से किनारा कर रहे है। बिग बॉस 16 के तो 5 कंटेस्टेंट्स अब तक इसके लिए इनकार कर चुके है।  इस बीच अब बिग बॉस 15 के इस हैंडसम डॉक्टर को लेकर भी बड़ी खबर सामने आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकता कपूर को दिखाया ठेंगा 

    लॉक अप सीजन 2 को लेकर चर्चा तेज हुई कि ये शो अब अप्रैल के महीने में शुरू होगा। पहले ये मीड मार्च में होने वाला था, लेकिन कुछ वजहों से एकता कपूर को इसकी टेलीकास्ट डेट आगे बढ़ानी पड़ी थी। इसका एक बड़ा कारण ये भी माना जा रहा है कि टीवी के कई सेलेब्स ने इस शो को करने से मना कर दिया। अब इस लिस्ट में बिग बॉस 15 के सबसे हैंडसम कंटेस्टेंट उमर रियाज भी नाम शामिल है।

    उमर रियाज ने किया लॉक अप होने से इनकार

    पेशे से डॉक्टर, उमर रियाज ने बिग बॉस 15 में काफी धूम मचाई थी। हालांकि उनके उग्र रवैए के लिए उन्हें फिनाले से पहले ही शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर करके एकता और कंगना के शो के लात मार दी। उन्होंने लिखा- मेरे लॉक अप 2 करने को लेकर काफी खबरें मीडिया में चल रही है। मैं क्लियर करना चाहता हूं कि मैं इस शो का हिस्सा नहीं बन रहा। इसके साथ ही उन्होंने फैंस के लिए ढेर सारा प्यार भी भेजा।

    कैसे शुरू हो पाएगा लॉक अप?

    बता दें कि इससे पहले प्रियंका चाहर चौधरी, उर्फी जावेद, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे और निमृत इस शो के लिए इनकार कर चुके हैं। एकता अपने शो को किसी भी हाल में बिग बॉस 16 से बड़ा बनाना चाहती है। ऐसे में जब उन्हें कंटेस्टेंट नहीं मिल रहे, तब वो क्या करेंगी ये देखना दिलचस्प होगा।