जब लक्ष्मी अग्रवाल ने सुनाई अपनी एसिड अटैक की पूरी कहानी, रोने लगे सिद्धार्थ शुक्ला
बिग बॉस 13 के इस वीकेंड का वार में छपाक स्टार दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी के साथ एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल भी घरवालों के बीच पहुंचीं।
नई दिल्ली, जेएनएन। 'बिग बॉस 13' के इस वीकेंड का वार में 'छपाक' स्टार दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी के साथ एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल भी घरवालों के बीच पहुंचीं। लक्ष्मी ने यहां अपने साथ हुए एसिड अटैक के बारे में बताया जिसे सुनकर सभी भावुक हो गए इस दौरान लक्ष्मी की बातें सुनकर सिद्धार्थ शुक्ला सबसे ज्यादा भावुक नजर आए। लक्ष्मी ने अपनी आपबीती बताने के बाद सारे कंटेस्टेंट्स से भी उनके कड़वे अनुभव शेयर करने के लिए कहा।
लक्ष्मी ने अपने बारे में बताया कि उनके ऊपर 2005 में एडिस अटैक हुआ था। लक्ष्मी ने बताया, 'मैं जब 15 साल की थी वो 32 साल का था, वो मुझसे शादी करना चाहता था। जब मैंने मना किया तो उन्होंने और उनके छोटे भाई की गर्लफ्रेंड ने मिलकर मुझपर ऐसिड अटैक किया। एसिड अटैक एक इंसान पर ही नहीं पूरे परिवार पर होता है। इस हादसे के बाद मेरी लाइफ खराब हो गई। मेरे पिता और भाई की मौत हो गई। सबकुछ खत्म हो गया'।
'जब मैंने इस चेहरे के साथ खुद को बाहर निकाला तो लोगों ने मेरा बहुत मज़ाक बनाया, खासकर लड़िकयों ने। लोग कहते थे कि मैं बहुत डरावनी दिखती हूं, बच्चे मेरा चेहरा देखकर डर जाएंगे। ये दर्द शारीरिक से ज्यादा मानसिक था। लेकिन ये सब झेलने के बाद मैंने सोचा मुझे लड़ना होगा और मैंने उन क्रिमिनल्स के खिलाफ लड़ने का फैसला किया और आज मैं इस जगह खड़ी हूं '।
View this post on Instagram
लक्ष्मी के बाद आरती, मधुरिमा,विशाल और रश्मि देसाई ने भी अपनी आपबीती सुनाई। आरती ने बताया कि जब वो 13 साल की थीं तब उनके नौकर ने उनका बलात्कार करने की कोशिश की थी। इसके बाद मधुरिमा ने बताया कि जब वो 12 साल की थीं तब उनके ट्यूशन टीचर ने उन्हें मोलेस्ट करने की कोशिश की थी। वहीं रश्मि देसाई ने बताया घरवालों के तानों से वो इतनी पेरशान हो गई थीं कि उन्होंने ज़हर खा लिया था। विशाल ने बताया था कि बचपन में कुछ लड़कों ने उन्हें बहुत मारा था। इस तरह घरवालों ने अपनी-अपनी आपबीती सुनाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।