Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीरा वाली दिगांगना का लेटेस्ट मेकओवर, गज़ब की हैं ये तस्वीरें

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 11 Jul 2017 04:20 PM (IST)

    ख़बर है कि दिगांगना अब फिर से पूरी तरह से एक्टिव हो गयी हैं और जल्द ही वह किसी नये शो में नज़र आ सकती हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    वीरा वाली दिगांगना का लेटेस्ट मेकओवर, गज़ब की हैं ये तस्वीरें

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। सीरियल 'एक वीर की अरदास- वीरा' और बिग बॉस फेम दिगांगना सूर्यवंशी एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं। वजह यह है कि हाल ही में उन्होंने अपनी कमाई से मुंबई में नया घर लिया है और अब उन्होंने अपना मेकओवर भी कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, खुद दिगांगना ने इस बारे में बताया है "मैंने काफी वजन कम किया है और मैं इसका पूरा क्रेडिट अपने वर्कआउट को देना चाहूंगी। मैंने बीच में अपना वजन काफी बढ़ा लिया था लेकिन फिर मैंने तय किया कि मुझे अपना वजन कम करना ही होगा और फिर मैं इसमें पूरी तरह से जुड़ गयी। मैं जिस इंडस्ट्री का हिस्सा हूं, वहां यह जरूरी है कि मैं अपने वजन पर काम जरूर करूं।"

    दिगांगना के लंबे बालों की चर्चा हमेशा ही होती रही है। इस बारे में वो कहती हैं "मुझे मेरे लंबे बाल काफी पसंद थे लेकिन मैं इस बात पर यकीन करती हूं कि मुझे कैरेक्टर के अनुसार अपने बाल छोटे करने ही पड़ते। इसलिए मुझे इस बात का कोई अफसोस नहीं होता है। प्रोफेशनल की डिमांड के अनुसार ही मुझे चलना होगा।

    यह भी पढ़ें:लो अभी पहली रिलीज़ भी नहीं हुई और अंकिता लोखंडे ने कर दिया ये काम

     

    ख़बर है कि दिगांगना अब फिर से पूरी तरह से एक्टिव हो गयी हैं और जल्द ही वह किसी नये शो में नज़र आ सकती हैं। हाल ही में उन्होंने अपना एक मेकओवर फोटोशूट कराया है, जिसमें वह ग्लैमरस दिख रही हैं।