Sheezan Khan के खतरों के खिलाड़ी में जाने की बात पर बौखलाईं तुनिषा शर्मा की मां, मेकर्स के लिए कही ये बात
Sheezan Khan तुनिषा शर्मा डेथ केस में जेल जा चुके शीजान खान को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। उन्हें खतरों की खिलाड़ी के लिए विदेश ट्रैवल करना पड़ेगा जिसके लिए जब्त किए गए उनके पासपोर्ट को वापस किए जाने की अर्जी स्वीकार कर ली गई है।
नई दिल्ली, जेएनएन। एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के मर्डर केस में जेल की हवा काट चुके शीजान खान इन दिनों 'खतरों के खिलाड़ी 13' के कंटेस्टेंट होने की खबर को लेकर सुर्खियों में हैं। इस शो का हिस्सा बनने के लिए उन्हें अब्रॉड ट्रैवल करना पड़ सकता है, जिसके लिए उन्होंने वसई कोर्ट में पासपोर्ट वापस किए जाने के लिए एप्लिकेशन डाली। वसई सेशन कोर्ट ने पुलिस को शीजान खान का पासपोर्ट वापस करने और विदेश यात्रा करने की परमिशन दे दी है।
'खतरों के खिलाड़ी 13' में जाएंगे शीजान खान
शीजान खान के लॉयर शैलेंद्र मिश्रा ने इस बात को कन्फर्म किया है कि अभिनेता 'खतरों के खिलाड़ी 13' में पार्टिसिपेट कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने कोर्ट को धन्यवाद किया है। शीजान खान को लेकर आई इस खबर से जहां उनके परिवार और फैंस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है, वहीं दिवंगत अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मां वनिता ने इस पर आपत्ति जताई है।
तुनिषा शर्मा की मां ने किया रिएक्ट
शीजान खान के 'खतरों के खिलाड़ी 13' में पार्टिसिपेट करने को लेकर तुनिषा शर्मा की मां ने आपत्ति जताई है। ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ''ऐसे व्यक्ति को शो में चांस देकर चैनल क्या साबित करना चाहता है, जो कि आईपीसी की धारा 306 के तहत सीरीयस ऑफेंस के लिए अंडरट्रायल में है। उसके खिलाफ पुलिस ने 524 पेज की चार्जशीट दाखिल की है।"
वनिता शर्मा बोलीं- नहीं दी जानी चाहिए इतनी तवज्जो
उन्होंने आगे कहा कि लोग एक्टर्स को टीवी पर देखते हैं, और उन्हें आइडल मानते हैं। वह उनकी तरह बनने की कोशिश करते हैं। उन्होंने टीवी चैनल वालों से अनुरोध किया कि ऐसा कोई भी व्यक्ति जो निर्दोष साबित नहीं हुआ है, उसे इतनी तवज्जो न दी जाए।
गौरतलब है कि 24 दिसंबर, 2022 को तुनिषा शर्मा को उनके टीवी शो के सेट 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' पर मृत पाया गया था। जिसके बाद एक्ट्रेस की मां वनिता शर्मा ने अभिनेता पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। उनका दावा था कि तुनिषा और शीजान रिलेशन में थे, और शीजान ने उन्हें धोखा दिया, जिस वजह से तुनिषा परेशान थीं। इन आरोपों के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शीजान को गिरफ्तार कर लिया था।
कब से शुरू हो रहा 'खतरों के खिलाड़ी'
रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस शो की शुरुआत इस साल जून में हो सकती है। वहीं, शूटिंग इसी महीने के अंत में शुरू होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।